जिला परिषद सदस्य नामांकन का तीसरा चरण
उदयपुर। जिला परिषद् सदस्य निर्वाचन के लिए तृतीय चरण के नामांकन के तहत सोमवार को 14 अभ्यर्थियों ने 15 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए.टी.पेडणेकर के अनुसार 19 जनवरी को वार्ड 14 से भाजपा के मोतीलाल अहारी एवं कपिल कुमार अहारी, कांग्रेस से कचरुलाल, वार्ड 15 से भाजपा के शंकरलाल मेघवाल, वार्ड 16 से भाजपा की मीना मीणा, वार्ड 17 से भाजपा की राजूकुंवर, वार्ड 18 से कांग्रेस की रेखा मीणा, भाजपा से पुष्पा, वार्ड 24 से भाजपा के दौलत सिंह, कांग्रेस के माणिक लाल, वार्ड 34 से भाजपा के शांतिलाल मेघवाल, वार्ड 35 से भाजपा के मोहनलाल जाट, वार्ड 36 से कांग्रेस की समता जैन तथा भाजपा की भरतकुंवर ने नामजदगी का पर्चा भरा।
पंचायत समिति सदस्य के लिए 248 आवेदन : पंचायतराज आम चुनाव के तहत तृतीय चरण के नामांकन में सोमवार को पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन के लिए 248 नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि जिले की पंचायत समिति ऋषभदेव से 44, झल्लारा से 41, सराड़ा से 56, गिर्वा से 58 तथा मावली पंचायत समिति क्षेत्र से 49 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किए। जिला परिषद् सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की 20 जनवरी अंतिम तिथि है।