– हत्या के आरोपी को जेल, आरोपी से हथियार बरामद, चित्तौड़ा हत्याकांड
उदयपुर। प्रोपर्टी डीलर दिलीप चित्तौड़ा की हत्या के आरोपी छोटूलाल मीणा ने पुलिस रिमांड के दौरान नया खुलासा किया कि दिलीप की हत्या का समय सुबह ही था लेकिन दिलीप उसके घर ही था। फिर मीणा बैंक चला गया। लंच के बाद दिलीप को मिलने बुलाया जहां उसने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी से हत्या में काम में लिया हथियार बरामद कर लिया। रिमांड के बाद कल वापस आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि जमीन विवाद के चलते गत 21 नवम्बर को 100 फीट रोड पर प्रोपर्टी डीलर दिलीप चित्तौड़ा की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के करीब 40 दिन बाद छोटूलाल मीणा को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया जो 10 दिन से रिमांड पर था।