लायन्स क्लब का संभागीय अधिवेशन रिजकोन-2012
udaipur. लायन्स क्लब उदयपुर लेकसिटी व लायनेस क्लब उदयपुर लेकसिटी के संयुक्त तत्वावधान में डिस्ट्रिक्ट 323ई के संभाग-5 की ओर से आयोजित संभागीय अधिवेशन ‘अभिव्यक्ति’ रिजकोन-2012 में संभाग के 21 क्लबों के साढ़े तीन सौ प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सफल बनाया। अधिवेशन में विभिन्न क्लबों को वर्ष पर्यन्त सेवा कार्य करने पर उन्हें पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल कौन्सिल चेयरमेन संतोष शेट्टी थे। सम्मेलन में लायन्स क्लब संभाग-5 के रिजन चेयरपर्सन दीपक हिंगड़ को लक्ष्य अर्जित करने के लिये एक्सीलैंस अवार्ड से प्रान्तपाल सुखराज मेहता ने सम्मानित किया।
इस अधिवेशन में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा,कपासन, फतहनगर,निम्बाहेड़ा,नाथद्वारा,बालोतरा सहित अनेक स्थानों से लायन्स क्लब पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में लायन्स क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुखराज मेहता,द्वितीय उप प्रान्तपाल सुरेश गोयल,प्रान्तीय सचिव एम.एस.राजपुरोहित सहित अनेक पूर्व प्रान्तपालों चंचल कुमार गोयल,रोशन एफ.हिंगड़,श्याम एस.सिंघवी,आर.एल.कुणावत, निवर्तमान प्रान्तपाल डॅा.आलोक व्यास सहित सैकड़ो सदस्यों ने भाग लिया। समारोह में सभी 16 क्लबों का अब क की गई सेवा गतिविधयों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समारोह में अतिथियों ने अभिव्यक्ति नामक सोविनियर का विमोचन भी किया। लायन्स क्लब उदयपुर महाराणा को बेस्ट क्लब,विपिन लोढ़ा को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष, सुषमा जोशी को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय अध्यक्ष का पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में लायन्स क्लब लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव मेहता,सचिव राहुल जैन, लायनेस क्लब उदयपुर लेकसिटी की अध्यक्ष पुष्पा मेहता, सचिव सुशीला खमसेरा, अधिवेशन के समन्वयक प्रमोद चौधरी सहित अनेक प्रतिनिधि उपस्थित थे।
hindi news
udaipur news