श्री महावीर युवा मंच संस्थान
उदयपुर। श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामुहिक विवाह समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में गंणतत्र दिवस पर सकल जैन समाज के 16वां सामुहिक विवाह एवं अलंकरण समारोह तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस सामुहिक विवाह समारोह में 14 जोडे परिणय सूत्र में बंधने जा रहे है।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सोलहवां सामुहिक विवाह समारोह एवं अलंकरण समारोह भूपालपुरा ग्राउण्ड पर आयोजित किया जायेगा। 26 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे नगर निगम प्रांगण से दुल्हा-दुल्हन की सामुहिक बारात निकाली जायेगी। सुसज्जित घोडों पर दुल्हे और दुल्हनें बग्घियों में सवार होगी। बारात शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए समारोह स्थल भूपालपुरा ग्राउण्ड पर पहुंचेगी। बारात में सबसे आगे ऊंट गाडी में शहनाई वादक, हाथी, बैंण्ड, बाराती इसके पीछे घोडों पर दुल्हे सवार होकर चलेगें । बैंण्ड के पीछे बग्घियों मेें दुल्हने एवं अंत में समाज की महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चलेगी। विवाह समारोह का आगाज सामुहिक तोरण की रस्म से होगा वही अंलकरण समारोह का आगाज समाज भूषण किरणमल सावनसुखा द्वारा ध्वजा रोहण से किया जायेगा। अलंकरण समारोह से पूर्व वर-वधु की सामुहिक वर माला होगी। तत्पश्चात अलंकरण समारोह 2015 का आयोजन किया जायेगा। समारोह में पद्रह हजार दुल्हा-दुल्हन के परिवारजन एवं रिश्तेदारों के साथ ही आमंत्रित अतिथियों का भोज होगा। दोपहर 2 बजकर 22 मिनिट पर सामुहिक पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन किया जायेगा। नव दम्पतियों को विदाई के दौरान संस्थान एवं समाज के श्रेष्ठीजनों से प्राप्त उपहार प्रदान किये जायेगें। इस सोलहवें सामुहिक विवाह समारोह में उदयपुर, सायरा, मावली, भीमगढ, कांकरोली, बुंदी, गुजरात, सुरत, मंदसौर, राजसमंद, सिंगोली (मध्यप्रदेश ) के जोडे परिणय सूत्र में बंधेगें।
अलंकरण समारोह 2015 : संस्थान अध्यक्ष लोकेश कोठारी ने बताया कि 26 जनवरी को सकल जैन समाज के अलंकरण 2015 में भीलवाडा चैप्टर के जीतो चयरमैन महावीर चौधरी को समाज भूषण, वाटी उदयपुर निवासी मुम्बई प्रवासी नरेश सुन्दरलाल एकलिंग लोढा को समाज गौरव, युवा उद्यमी अनीष धीेंग को युवा गौरव और युवा उद्यमी आत्मप्रकाश जैन को युवा रत्न अंलकरण से नवाजा जायेगा।
ये होगें सम्मानीय अतिथि : समारोह के संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि अलंकरण समारोह के आर्शीवचन प्रदाता राजस्थान सरकार के गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मुख्य अतिथि जीतो के राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश छत्तीसगढ के जोन चैयरमैन राजेन्द्र बर्डिया, समारोह के प्रेरणा पाथेय आदर्श क्रेडिट सहकारी बैंक लि. के प्रबन्ध निदेशक मुकेश मोदी, अध्यक्षता तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलिल लोढा करेगें । समारोह की सम्मानीय अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता एवं नगर निगम के महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगें।
21 समितियों का गठन : संस्थान के संरक्षक दिलीप सुराणा ने बताया कि विवाह समारोह समिति के मुख्य संरक्षक नाकोडा ज्योतिष संस्थान के संस्थापक ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन होगें। स्वागताध्यक्ष पुना के उद्योगपति मनोहर लाल लोढा (सिन्दु) होगें। समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 21 समितियों का गठन किया जिनके संयोजक अनिल नाहर, अशोक कोठारी, बंसती लाल कोठीफोडा, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, दिलीप माण्डोत, गुणवन्त वागरेचा, किर्ती जैन, कुलदीप लोढा, मनोहर चित्तौडा, नरेन्द्र पोरवाल, नरेश गडिया, नितिन लोढा, राजकुमार गन्ना, रवि नाहर, रवि माण्डावत, रमेश दोषी, संजय भण्डारी, संजय खाब्या, टीनु माण्डावत, विजय सिसोदिया, विनोद पारीवाला, विजय लक्ष्मी गलुण्डिया एवं प्रमिला दलाल को मनोनीत किया है जो सभी अपने कार्य को अंजाम दे रहे है।
प्रवेश आमंत्रण पत्र से : संस्थान के महामंत्री चन्द्रशेखर चित्तौडा ने बताया कि समारोह की व्यवस्था को देखते हुए प्रवेश आमंत्रण पत्र से ही हो सकेगा। करीब 15 हजार लोगों के होने वाले सामुहिक भोज में व्यंजनों के आयोजन भी सीमित रखे गये है। भोजन का मीनू में मोहन थाल, मक्खन बडा, पकौडी खिचडी, दाने, झकोलमा पूडी, मसाला पूडी, चने की दाल, खोया मटर एवं अमचूर शामिल हैं।
आठ संकल्पों का होगा सामुहिक विवाह : सामुहिक विवाह समारोह समिति के मुख्य संरक्षक कांतिलाल जैन ने बताया कि सकल जैन समाज के 16वां सामुहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधने वाले वर-वधुओं को विवाह की वेदी पर आठ संकल्प कराये जायेगें। आठवां संकल्प बेटी बचाओं का होगा। उन्हे भू्रण हत्या नहीं करने का भी संकल्प दिलाया जायेगा।