हाइवे पर भीम के पास हुआ हादसा
उदयपुर। भीम क्षेत्र के बगड़ टोलनाके से पांच सौ मीटर पहले बीती रात डेढ़ बजे एक ट्रेलर और इनोवा कार के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण हादसे में इनोवा में सवार सभी नौ लोग मारे गए। इनमें आठ पुरुष और एक महिला शामिल है। हादसे में सात साल की एक बच्ची बच गई है, जिसका उपचार राजसमंद के आरके हॉस्पीटल में जारी है।
यह लडक़ी ज्यादा कुछ बता नहीं पा रही है। पुलिस को मृतकों में से एक का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जिससे पता चला कि ये लोग कोटड़ी, सीकर हाल बड़ौदा के रहने वाले हैं, जो झुझुनूं के उदयपुर वाटी में किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। समाचार लिखे जाने तक मृतकों के रिश्तेदार वहां पहुंच गए थे, जो शवों की शिनाख्त कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार इनोवा उदयपुर से भीम की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रेलर भीम से उदयपुर की तरफ आ रहा था। टोलनाका क्रॉस करके ट्रेलर थोड़ा सा आगे आया और रांग साइड पर खड़ा हो गया, जहां से ड्राइवर ट्रेलर को लेकर जैसे ही अपनी साइड की तरफ मुड़ा तो उदयपुर की तरफ से जा रही इनोवा उससे जा टकराई। हादसा इतना जोरदार था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी नौ जनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लाशें कार में फंस गई। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार में फंसी सात साल की बच्ची को बाहर निकाला जिसे राजसमंद के आरके अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची ने अपना नाम जिंगल बताया। पता चला है कि ये सभी लोग कल शाम बड़ौदा से निकले थे जो झुझुनूं के उदयपुर वाटी में रिश्तेदार की होने वाली शादी में शरीक होने जा रहे थे। मृतकों में ख्यालीलाल पुत्र रतनलाल कुमावत, संजय, सुभाष पुत्र जीवन कुमावत, गोपाल पुत्र दीपलाल कुमावत, रामधन पुत्र दिव्यप्रकाश कुमावत, मनीष पुत्र रामनिवास कुमावत की शिनाख्त हो गई है। शव देवगढ़ अस्पताल में रखवाए गए हैं। दूसरी तरफ राजसमंद कलेक्टर कैलाशचंद वर्मा, एसपी श्वेता धनखड़, एएसपी सुधीर जोशी मौके पर पहुंच गए हैं।