एसपी ने परिवाद पर दिए निर्देश
उदयपुर। गत दिनों सुखेर थाने में हुए हंगामे के बाद पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने फरियादी के परिवाद पर सुखेर थानाधिकारी सहित छह अन्य के विरुद्ध मारपीट का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं उधर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा भी देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष के समर्थन में आ गई है वहीं भाजपा ने जिलाध्यक्ष के पुत्र को गिरफ्तार करने की मांग की।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों भाजपा कार्यकर्ताओं का पीछा करते सुखेर थाने में घुसे देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला के पुत्र अभिमन्युसिंह झाला और उनके साथियों की पुलिस से हाथापाई हो गई थी। परिवादी दुर्लभसिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए परिवाद में बताया कि वह अपने साथियों के साथ थाने के बाहर खड़ा था। तभी थानाधिकारी अन्य सहकर्मियों के साथ आए और लाठियों से उनकी पिटाई की जिस पर उसके हाथ-पांव में फ्रेक्चर, पसलियों में चोट आई। पहले उदयपुर और फिर अहमदाबाद में उसने उपचार कराया। इसकी उसने मेडिकल रिपोर्ट भी पेश की। पुलिस अधीक्षक लाम्बा ने चोटों की रिपोर्ट और परिवादी के बयानों के बाद सुखेर थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा, कैलाश सिंह, हरिसिंह संतरी, भारतसिंह, सुरेन्द्र सिंह व चेनाराम मेनारिया के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए।
कहीं समर्थन तो विवाद भी : मामले को लेकर न सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब बयानबाजी हो रही है। जहां कांग्रेस और मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के कई पदाधिकारी लाल सिंह झाला के समर्थन में आ गए हैं और हरेन्द्रसिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए आंदोलन तक की चेतावनी दे रहे हैं वहीं झाला के पुत्र अभिमन्यु सिंह की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने एसपी को ज्ञापन भी दिया। हरेन्द्र सिंह के समर्थन में भी सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं।