झाड़ोल पंचायत समिति के खाखड़ गांव में घटना
उदयपुर। झाड़ोल पंचायत समिति के खाखड़ गांव स्थित मतदान केंद्र पर नामांकन खारिज होने पर मतदान निरस्त कराने के उद्देश्य को लेकर डेटोनेटर फेंकने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को रिमांड पर भेज दिया गया।
दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी धर्मीलाल की पत्नी आशादेवी ने साथ नहीं दिया था। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आशादेवी से कड़ी पूछताछ की थी। रिमांड के दौरान आरोपियों से पुलिस डेटोनेटर सप्लाई करने वाले व्यक्ति के बारे में पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि खाखड़ निवासी धर्मीलाल वढेरा की पत्नी आशादेवी ने गत शुक्रवार को सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया था, लेकिन आंगनबाड़ी में काम करने के कारण उनका नामांकन खारिज हो गया। इससे नाराज उनके समर्थकों ने अधिकारी को देख लेने की धमकी दी। रात को धर्मीलाल व उसके साथियों ने मतदान निरस्त कराने को लेकर अर्धरात्रि खाखड़ स्कूल स्थित मतदान केन्द्र पर डेटोनेटर फेंका था जिससे तीन मतदानकर्मी घायल हो गए थे। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने शूूक्रवार को पूर्व सरपंच धर्मीलाल पुत्र पूनाराम वडेरा, दुर्गेश पुत्र कन्हैयालाल भाट, दिनेश पुत्र गुलाबचंद त्रिवेदी, मांगीलाल पुत्र मोहन वढेरा, देवीलाल पुत्र नानालाल वढेरा, कन्हैयालाल पुत्र सोमा वढेरा, शंकरलाल पुत्र कल्लाजी वढेरा को गिरफ्तार किया गया था।