राष्ट्रीय पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता
उदयपुर। विद्यापीठ की मेजबानी में पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता के बहुत ही रोमांचक मुकाबले में शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर ने नोर्थ महाराष्ट्र विवि जलगांव को 11 अंको से हरा प्रथम स्थान पर विजय हासिल की।
गुरूवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर परिसर में नवनिर्मित मिनी स्टेडियम पर पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत थे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने की। विशिष्टा अतिथि वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन राव, समाजसेवी इकराम कुरैशी, वरिष्ठ साहित्यकार किशन दाधीच, प्रो. सीपी अग्रवाल ने की। समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता टीम को मेडल, प्रमाण पत्र एवं विनर ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया। कुमावत ने कहा कि खेल खिलाड़ियों की आत्मा होती है और खेल की जो भावना होती है, वो आत्मा का श्रृगार होता है, इसलिए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि किसी को भी अपने मानव जीवन को सफल बनाने के लिए तीन शक्तियों की बहुत जरूरत होती है वो है मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक और इन तीनों शक्तिों को हम प्राप्त करना है तो हमें खेल से जुड़ना पडेगा। हम कितना ही क्यों न पड़े ले हमारे जीवन में कोई न कोई चीज अधुरी रह जाती है। इसलिए हम खेल से जुड़ते है तो ये तीनों शक्तियां हमें आसानी से मिल सकती है। इसलिए खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। समारोह का संचालन सचिव भवानीपाल सिंह एवं डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने किया जबकि धन्यवाद प्रो. सीपी अग्रवाल ने दिया।
इनके बीच हुआ कड़ा मुकाबला: स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी से प्रारंभ हुई इस पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता में गोवा, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र की 40 टीमों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया।
समापन अवसर पर फाईनल के लिए कुल चार तीन मेच खेले गये। शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर ने नार्थ महाराष्ट्र जलगांव को 11 अंको से हरा प्रथम, मुम्बई विवि ने पुने विवि को 02 अंको से हरा दूसरे स्थान, तीसरे स्थान पर पूणे विवि तथा चौथे स्थान पर नोर्थ महाराष्ट्र विवि जलगांव की टीम रही। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि 24 फरवरी से 28 फरवरी तक खो खो मैंच के अंतिम चरण में इंटर जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता का आयोजन भी विद्यापीठ की मेजबानी में खेला जायेगा।