कल सामने आएंगे जिला परिषद और पंचायत समितियों के प्रतिनिधि
उदयपुर। जनता ने अपनी सेवा के लिए जिन प्रतिनिधियों को चुना है फिलहाल उनकी बाड़ाबंदी कर ली गई है। सैर-सपाटे के नाम पर इन जनसेवकों को इधर-उधर घुमाया जा रहा है। चार दिनों से ये लोग अपनी-अपनी पार्टियों के नेताओं के रहमो-करम पर है।
सूत्रों के अनुसार 17 पंचायत समिति के इन प्रत्याशियों को तीन दिन से लग्जरी गाडिय़ों में जगह-जगह घुमाया जा रहा है। दो दिन पहले भाजपा की ओर से गई दो लग्जरी बसों में ये जनसेवक अंबाजी दर्शन के बाद माउंट आबू के राजपुताना रिसोर्ट में एक दिन के लिए ठहरे लेकिन सर्दी ज्यादा होने के कारण उनको गुजरात ले जाया गया। मंगलवार को अहमदाबाद के पास सुरती रिसोर्ट में दिनभर रुकने और नजरबंद रखने के बाद उन्हें गुजरात में ही किसी भाजपा नेता के फार्महाउस में रखा हुआ है। इन जन प्रतिनिधियों के साथ शहर और देहात के कई भाजपा पदाधिकारी भी है। इनमें प्रमोद सामर, देहात जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, युवा मोर्चा के गजपालसिंह और कई पदाधिकारी साथ है। दूसरी और कांग्रेस ने भी अपने सभी समर्थक प्रतिनिधियों को तीन बड़ी लग्जरी गाडिय़ों और पांच छोटी लग्जरी कारों में सैर-सपाटे के लिए भेज दिया है और पिछले चार दिन से यह सैर-सपाटा चल रहा है। जानकारी के अनुसार चार दिन पहले गौरेला स्थित जगत रिसोर्ट पर सभी को जमा किया गया था। उसके बाद उन्हें बांसवाड़ा जिले में अज्ञात स्थान पर ले जाया गया और उनकी सेवा में बांसवाड़ा के कद्दावर नेता महेंद्रजीतसिंह मालवीया के कार्यकर्ता लगे रहे। कांग्रेस सूत्रों की माने तो बांसवाड़ा से उन्हें दो दिन के सैर-सपाटे और गुजरात और महाराष्ट्र के पर्यटन स्थलों पर भेज दिया गया है। कल गणना के पहले सभी को लाया जाएगा।