उदयपुर। पंचायतीराज आमचुनाव 2015 के तहत जिला प्रमुख और जिले की 17 पंचायत समितियों के प्रधानों के निर्वाचन की प्रक्रिया शनिवार को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के निर्देशन में हुई।
सुबह भारतीय जनता पार्टी की ओर से वार्ड 34 के निर्वाचित सदस्य शांतिलाल मेघवाल ने तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस की ओर से वार्ड 35 के निर्वाचित सदस्य बाबूलाल ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। अपराह्न 3 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मतदान के बाद शाम 5 बजे हुई मतगणना में भाजपा के शांतिलाल मेघवाल को 26 मत तथा बाबूलाल को 16 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग अधिकारी ने मेघवाल के निर्वाचन की घोषणा के साथ निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा और शपथ दिलाई। इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी छोगाराम देवासी, निर्वाचन प्रकोष्ठ के मोहनलाल सोनी, महामायाप्रसाद चौबीसा आदि मौजूद थे।
जीवन परिचय : शांतिलाल मेघवाल वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुराबड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बंबोरा निवासी है। शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि प्राप्त मेघवाल पिछले 22 वर्षों से राजनीति से जुड़कर समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायत बंबोरा में गत 15 वर्षों से वार्ड पंच के रूप में कार्य करने वाले मेघवाल वर्तमान में बंबोरा लेम्पस के अध्यक्ष तथा डेयरी डायरेक्टर भी हैं तथा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से जुड़कर समाजसेवा के कार्य में लगे हैं। वर्तमान चुनाव में मेघवाल जिला परिषद वार्ड संख्या 34 सामान्य से निर्वाचित घोषित किए गए।