उदयपुर। अशोक नगर मेन रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर उदासीन आश्रम पर जिले में फैले स्वाईन फ्लू की रोकथाम व बचाव के लिए काढा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
मंत्री महेन्द्र टाया ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे से श्री पार्श्वननाथ दिगम्बर जैन मंदिर के बाहर करीब दो हजार लोगों को काढ़ा पिलाया गया एवं संस्था के सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त किया। काढा पिलाने में हीरालाल औदिच्य, प्रकाश जैन, सुशीला पण्ड्या, तुलसीराम व्यास, प्रदीप जैन, भरत कुमार औदिच्य, नारायण लाल औदिच्य, आदि कार्यकर्ताओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
आज घण्टाघर पर काढ़ा वितरण : श्री सर्राफा एसोसिएशन, उदयपुर द्वारा आज 11 फरवरी 2015 को प्रातः 10 बजे स्वाईन फ्लू से बचाव हेतु आमजन को काढ़ा वितरण का कार्यक्रम घण्टाघर आयोजित किया जायेगा। संयोजक श्री अरविन्द सोनी एवं शैलेष लोढ़ा ने बताया कि शहर में बढ़ते स्वाईन फ्लू के प्रकोप को देखते हुए एसोसिएशन अपने स्तर पर आमजन को बचाव हेतु काढा वितरण का कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या मे आमजन से काढा पीने का अनुरोध किया है।