4200 छात्र-छात्राओं को होम्यौपेथी दवा का वितरण
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक होम्योपेथी चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा मंगलवार को बीएन संस्थान में मौसमी बीमारी एवं स्वाइन फ्लू के बचाव के लिए होम्योपैथी दवा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक डॉ. एनएन सिंह राठौड़ तथा डॉ. रेणुका राठौड़ ने किया। प्राचार्य डॉ. अमिया गोस्वामी ने कहा कि मौसमी बिमारी एवं स्वाइन फ्लूका होम्योपैथी में बेहतर ईलाज है। इन दवाओं को लेकर इनसे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि बीएन संस्थान के पीजी महाविद्यालय, फार्मेसी महाविद्यालय, पीजी कन्या महाविद्यालय, पीजी शारीरिक महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय के 4200 छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों को इस दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजन सूद, डॉ. बबिता रसीद, डॉ. लिलि जैन, डॉ. निवेदिता पटनायक, डॉ. सुनीत धाकड़, डॉ. कीर्तिसिंह, डॉ. संध्या शर्मा, प्रकाश धाकड़ उपस्थित थे।
दवाएं : डॉ. अमिया गोस्वामी ने बताया कि होम्योपेथी की दवाए इस रोग में कारगर तरीके से काम करती है। आर्नेसिका, एकोनाईट, चिनम आर्स, आर्सेनिक, बेलाडोना, तथा ब्रायोनिया दवाए ऐसी है जो रोग को दूर करने में सक्षम है।