udaipur. उदयपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू गैस दुरूपयोग पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर रसद विभाग एवं पेट्रोलियम कंपनियों के साझा प्रयासों से चलाए जा रहे साझा अभियान के तहत शुक्रवार को 20 प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक जांच कर 6 प्रतिष्ठानों से 8 घरेलू सिलेण्डर अवैध उपयोग के कारण जब्त किए गए।
जिला रसद अधिकारी राजेन्द्रसिंह शेखावत ने बताया कि उदयपुर के मीरां रेस्टोरेंट देहलीगेट, भैरव रेस्टोरेंट सुखेर, दया भोजनालय देहलीगेट व साइफन चौराहा रेस्टोरेंट से एक-एक तथा पवनपुत्र रेस्टोरेंट सुखेर से 4 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। शेखावत ने बताया कि ढाबों, रेस्टोरेंट व वाटिकाओं में घरेलू गैस दुरुपयोग की धरपकड का अभियान तेज करते हुए आकस्मिक जांच की जायेगी तथा दोषी पाए जाने वाले हलवाई, वाटिका संचालक व आयोजक के विरुद्घ मुकद्दमा दर्ज करने की कार्यवाही की जायेगी।
गैस एजेन्सी पर कार्रवाई : गैस वितरण संबंधी अनियमितताएं मिलने पर फतहपुरा की शिवम गैस एजेन्सी पर आकस्मिक जांच की गई। शिकायतें सही पाए जाने पर जांच कार्रवाई प्रस्तावित है।