वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने दिया यूसीसीआई में उदबोधन
हीरो मोटरकॉर्प के सुनीलकांत मुंजाल ने सराहे सरकार के कदम
उदयपुर। मेटल किंग एवं मेन ऑफ गोल्डन हार्ट के नाम से विख्यात वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि पूरी दुनिया की तुलना में राजस्थान में सर्वाधिक मिनरल उपलब्ध है तथा राजस्थानियों की उद्यमशीलता एवं व्यावसायिक विजन के बूते पर यह राज्य देश को तेज आर्थिक प्रगति की ओर ले जा सकता है।
अग्रवाल ने कहा कि कुछ वर्षों में चीन सहित अन्य देशों की तरक्की के बाद सरकारी नीतियों में बदलाव से हमें भी यह उम्मीद बंधी है कि भारत भी तीव्र आर्थिक एवं औद्योगिक विका के लिये तैयार है। उन्होंने प्रतिभागियों से चर्चा में कहा कि बिजनेस में आगे बढ़ने की प्र्रेरणा उन्हें अपने पिता से मिली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत में उद्योगपतियों एवं व्यापारियों को आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है तथा इस कारण से ही उन्हें विदेश जाना पड़ा। अन्य देशों में उद्योग एवं व्यवसाय के प्रति यह सोच है कि व्यवसायी कमायेगा तो और दूसरे व्यापार में निवेश करेगा जिससे न सिर्फ उनके यहां व्यवसाय में वृद्वि होगी बल्कि रोजगार भी बढ़ेगा।
अग्रवाल ने कहा कि निडर रहे एवं विनम्र रहे। उन्होंने कहा कि यदि आप सही काम करेंगे तो डर नहीं लगेगा। उन्होंने आगे कहा कि अपने लक्ष्य को पूर्व निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिये बड़ा विज़न रखें एवं उस दिषा में अपनी समस्त शक्ति से कार्य को गति दे श्री अग्रवाल ने कहा कि अच्छी गवर्नेन्स न केवल सरकार या सरकारी कामकाज के लिये ही जरूरी है परन्तु व्यक्तिगत जिन्दगी एवं व्यवसाय तथा किसी भी लक्ष्य प्राप्ति हेतु अच्छी गवर्नेन्स आवश्यक है। युवा उद्यमियों को बिजनेस में सफल होने के टिप्स बताते हुए अग्रवाल ने कहा कि बिजनेस में अपनी समस्त शक्ति एवं क्षमताओं का उपयोग करें, तभी सफल होंगे। अग्रवाल ने बताया कि कुछ समय पूर्व उन्हें दो दिन धर्मगुरू श्री दलाई लामा के हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला में स्थित आश्रम में रहने का अवसर मिला। दलाई लामा के विचारो से बेहद प्रभावित अग्रवाल ने बताया कि समाज के लिये तन मन धन से अपना योगदान देने की प्रेरणा उन्हें दलाई लामा से ही मिली। कार्यक्रम के पूर्व में वेदांता ग्रुप की डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित की गई जिसमें उन्होंने वेदांता ग्रुप की प्रगति विवरण का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए वेदांता द्वारा प्रायोजित सखी, खुशी एवं मर्यादा प्रोजेक्ट्स की संक्षिप्त जानकारी दी। संचालन निराली जैन ने किया। इससे पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमट ने अग्रवाल का स्वागत किया।
यूसीसीआई के उपाध्यक्ष हंसराज चौधरी ने अतिथि परिचय में बताया कि इकोनिमिक्स टाइम्स बिजनेस लीडर ऑफ दी ईयर अवार्ड तथा अर्नेस्ट एण्ड यंग एन्टरप्रेन्यूर ऑफ दी ईयर अवार्ड से नवाजे गए अग्रवाल भारत की एकमात्र नेचुरल रिसोर्स एवं मेटल जायन्ट वेदांता ग्रुप के फाउण्डर चेयरमैन है। वेदांता ग्रुप द्वारा संचालित खुषी, सखी एवं मर्यादा प्रोजेक्टस भारत में ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाओं के सशक्तिकरण में मील के पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि न केवल इनका व्यावसायिक जीवन प्रेरणास्पद है बल्कि श्री अग्रवाल द्वारा दिये जाने वाले व्याख्यान युवा उद्यमियों के लिये मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर नवीनीकृत किये गये पी.पी. सिंघल ऑडिटोरियम का उद्घाटन हीरो मोटो कॉर्प के संयुक्त प्रबन्ध निदेशक सुनीलकांत मुन्जाल ने किया। मुंजाल ने कहा कि भारत और भारतीयों के लिये अच्छा समय आ गया है किन्तु इस अवसर का लाभ वे उद्यमी ही उठा पायेंगे जो इसमें पूरे जज्बे से जुड़ेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा आधारभूत सुविधाओं के विकास से सम्बन्धित हजारों करोड़ रुपए की वर्षों से लम्बित कई परियोजनाओं को पर्यावरण क्लीयरेंस प्रदान कर दी गई। यह औद्योगिक विकास की दिशा में सकारात्मक कदम है। मुंजाल ने बताया कि विश्वज में सबसे अधिक टैक्स की दर भारत में है। उन्होंने बताया कि यदि एक उद्योग पर लागू होने वाले इनकम टैक्स, एक्साइज एवं डयूटी को जोड़ा जाये तो टैक्स का प्रतिशत लगभग 100 प्रतिषत तक हो जाता है श्री मुंजाल ने सुझाव दिया कि सरकार द्वारा टैक्स रेट में भी कमी की जानी चाहिए जिससे उद्यमी इमानदारी से टैक्स चुका सके। पीपी सिंघल ऑडिटोरियम का निर्माण करवाये जाने के लिये सिंघल फाउण्डेशन के सलिल सिंघल, अरविन्द सिंघल, संजय सिंघल, गौरांग सिंघल को सम्मानित किया गया। हिन्दुस्तान जिंक हॉल निर्माण में आर्थिक सहयोग हेतु हिन्दुस्तान जिंक के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।