लायन्स की रिजन-1 की कॉन्फ्रेन्स उत्कर्ष सम्पन्न
उदयपुर। लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के संभाग प्रथम का संभागीय अधिवेशन-उत्कर्ष रिजन चेयरमेन डॉ. सुषमा जोशी की ओर से शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें 10 क्लबों ने भाग लिया। समारोह में वर्ष पर्यन्त श्रेष्ठ सेवा करने के लिए रिजन में लायन्स क्लब उदयपुर ने रिजन- लायन ऑफ द ईयर सहित कुल 16 अवार्ड प्राप्त किये।
संभागीय अध्यक्ष डॉ.सुषमा जोशी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि रविन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी. पी. सिंह, विशिष्ठ अतिथि प्रान्तपाल अनिल नाहर, उप प्रांतपाल द्वितीय अरविन्द चतुर तथा मुख्य वक्ता वीके लाडिया थे। समारोह में संभाग के 10 लायन्स क्लबों द्वारा ध्वज प्रस्तुतिकरण किया गया। वर्ष पयन्त सर्वश्रेष्ठ सेवा कर पीडि़तों को लाभान्वित करने पर विभिन्न लायन्स क्लबों को पुरूस्कृत किया गया।
समारोह में रिजन चेयरमेन की ओर से डॉ.डी.पी.सिंह, प्रान्तपाल अनिल नाहर, उप प्रांतपाल द्वितीय अरविन्द चतुर, वी.के. लाडिया ने क्लब को रिजन-लायन ऑफ द ईयर का पुरूस्कार लायन्स क्लब उदयपुर के अध्यक्ष राजेश खमेसरा को, बेस्ट सचिव का मनीष बाहेती, बेस्ट कोशाध्यक्ष का किशोर कोठारी, बेस्ट क्लब ऑफ द रिजन, बेस्ट हेल्थ सर्विस, नेत्रदान, फण्ड रेजिंग, स्थायी प्रोजेक्ट के अलावा ओपी अग्रवाल, अरविन्द बड़ाला, शैलेष व्यास, जीके सोमानी, परमेश्वर अग्रवाल को एक्सीलेन्ट अवार्ड,जन चेतना रैली तथा कार्यक्रम में ही आयोजित क्विज प्रतियोगिता के विजेता राजेश खमेसरा व अरविन्द रस्तोगी की जोड़ी को अवार्ड प्रदान किये।
डॉ. डीपी सिंह ने मानवीय सेवा कार्यो में लायन्स क्लबों के योगदान को अविस्मरणीय बताया। प्रांतपाल अनिल नाहर ने कहा कि विश्व के सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था लायन्स क्लब द्वारा सेवा क्षेत्र में किये गये कार्यो के कारण मानस पटल पर अमिट हो चुका है। समारोह को मुख्य वक्ता वी.के.लाडिया ने संबोधित करते हुए लायन्स क्लब के इतिहास के एवं नेतृत्व क्षमता के बारें में बताया। इस अवसर पर समारोह में डॉ. विनय जोशी, पूर्व प्रांतपाल आरएल कुणावत, डॉ. आलोक व्यास सहित अनेक गण्मान्य नागरिक उपस्थित थे। क्विज का संचालन डॉ. आलोक व्यास ने किया जबकि कार्यक्रम का संचालन घनश्याम जोशी ने किया।