पुस्तक का विमोचन
उदयपुर। विद्याभवन गोसे शिक्षक महाविद्यालय के व्याख्याता डॉ. मितेश जुनेजा की जनजाति क्षेत्र से एकत्रित तथ्यों पर आधारित प्रकाशित पुस्ताक का विमोचन किया गया। किताब का शीर्षक जनजातियों में स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार चेतना है।
विमोचन विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज तहसीन, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की शिक्षा संकाय की चेयरमेन प्रो. साधना कोठारी, महाविद्यालय निदेशक प्रो. दिव्यप्रभा नागर और पूर्व निदेशक प्रो. एमपी शर्मा द्वारा किया गया। डॉ. जुनेजा ने बताया कि पुस्तक में स्वास्थ्य की व्यापक अवधारणा के साथ साथ राष्ट्रीय ओर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य से संबंधित आधिकारों, बारहवीं पंचवर्षीय योजना में स्वास्थ्य के पक्ष, राष्ट्रीय आदिवासी नीति का मसौदा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, राजस्थान हेल्थ सिस्टम डवलपमेंट प्रोजेक्ट, एनआरएचएम आदि को सैद्धान्तिक दृष्टि से प्रस्तुत किया गया है। साथ ही सामान्य स्वास्थ्य और उसके अधिकार से जुड़े पक्षों कों अध्ययन के माध्यम से जनजातियों की चेतना के संदर्भ में देखने का प्रयास किया गया है। यह पुस्तक जनजाति उपयोजना क्षेत्र से एकत्रित किए गए तथ्यों पर आधारित है। अध्ययन से स्पष्ट होता है कि जनजातियों में स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से संबंधित मानवाधिकारों प्रति चेतना का अभाव दिखायी देता है।