आसाराम बापू सहित सैकड़ों साधु-सन्तों का रहेगा जमावड़ा
udaipur. श्री चन्दा माताजी कुबेर महालक्ष्मी महायज्ञ समिति की ओर से पहली बार चित्तौडग़ढ़ जिले के निकुम्भ स्थित श्री चन्दामाताजी में 9 दिवसीय अखिल भारतीय विराट सर्वधर्म सम्मेलन एंव कुबेर महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन 24 फरवरी से 1 फरवरी तक होगा। इस सम्मेलन में जहां मोरारी बापू, संत आसाराम बापू, महंत ज्ञानदास महाराज, जगद्गुरु रामदयाल महाराज, चेतनदास महाराज हाजी सैयद गुलाब किबरिया चिश्ती सहित कई जगद्गुरु ने आने की स्वीकृति दे दी है वहीं बाबा रामदेव, श्रीश्री रविश्ंाकर आदि ने निमंत्रण स्वीकार तो किया है लेकिन समय अभी तय नहीं हो पाया है। आयोजन में देश के विभिन्न स्थानों से सैकड़ों साधु-सन्त भाग लेंगे। इसमें निकुम्भ क्षेत्रवासियों सहित 225 गांवों की भागीदारी रहेगी।
समिति के अध्यक्ष कु. महेन्द्रसिंह आकोलागढ़ (मेवाड़) ने आज लेकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पहली बार आयोजित सम्मेलन में 26 जनवरी को विराट राष्ट्र धर्म सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें राष्ट्रीय साधु-सन्तों की उपस्थिति रहेगी। 27 को मानव संस्कृति सम्मेलन, 28 को शिक्षा एंव कवि सम्मेलन, 29 को देवस्थान सुरक्षा गोरक्षा सम्मेलन, 30 को मातृशक्ति सम्मेलन,31 को युवा प्रतिभा एंव वरिष्ठ नागरिक सम्मेलन का आयोजन होगा तथा साथ ही विभिन्न भजन व संास्कृतिक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय साधु-सन्तों द्वारा प्रवचन एंव आशीर्वाद उद्बोधन होंगे।
उन्होंने बताया कि कुबेर महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन 25 से 31 जनवरी तक होगा जिसमें बैठने के लिये यजमानों को 20 जनवरी तक पंजीयन कराना होगा। कुं.महेन्द्रसिंह ने बताया कि कुबेर यज्ञ में प्रथम दिवस से ही बैठने वालों को सन्तों के कर कमलों से अभिमंत्रित श्रीयंत्र प्रदान किया जायेगा।
hindi news
udaipur news