उदयपुर. गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज द्वारा कन्वरजेन्स 2015 का आगाज हुआ। इस वार्षिक आयोजन में स्पोर्टस, कल्चरल एवं टेक्निकल इवेन्ट्स आयोजित हुए।
गिट्स के प्रिन्सीपल डॉ ए.रमन ने बताया कि गिट्स इन गेम्स, अनुसंधान मैकइन्जी, टेक्नोहॉलिक्स एवं एम ब्योरा-15 एवं अंत में कार्निवल के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा। गिट्स इन गेम्स के दौरान क्रिकेट, फुटबॉल, वालिबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, टेबलटेनिस, बेडमिन्टन एवं कैरम इत्यादि खेलो का आयोजन किया। इस प्रोग्राम का संयोजन श्रीमान् दिनेश यादव ने किया। अनुसंधान मेकइन्जी के अन्तर्गत तकनिकी एवं यांत्रिकी गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य आकर्षण का केन्द्र रोबोरेस, रोबोवार, रोबोकिक, रोबोडर्ट रेस इत्यादि रहे। इसमें 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। टेक्नोहॉलिक्स के अन्तर्गत गिट्स गॉट टेलेन्ट, लेन गेमिंग एवं क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के रिजनल हैड मनिश जैन थे। इसका संयोजन विष्णु अग्रवाल, नरेन्द्र पटेल ने किया। गिट्स के फाईनेंस कन्ट्रोलर बी.एल. जाँगिड़ एवं वाइस प्रिन्सिपल डॉ. पी. के. मेहता ने सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहित किया।