जनहितार्थ सेवा कार्यों हेतु रोटरी मेवाड़ की ओर से कवि सम्मेलन 28 को
उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ की ओर से शनिवार को भारतीय लोक कला मंडल के मुक्ताकाशी रंगमंच पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कवि सम्मेलन के आयोजन से एकत्र राशि क्लब द्वारा एमबी हॉस्पिटल में कार्डियोलोजी एवं नेफ्रोलोजी वार्ड के रखरखाव हेतु दी जाएगी।
क्लब अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि शाम 8.30 बजे शुरू होने वाले कवि सम्मेलन में आप पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल डॉ. कुमार विश्वास अपनी कविताओं से झीलों की नगरी को झुमाएंगे। उनके अलावा इसमें जयपुर के संपत सरल, भोपाल के पवन जैन, बलरामपुर से शृंगार रस की सबा बलरामपुरी भी अपने काव्य पाठ करेंगे। सूत्रधार उदयपुर के राव अजातशत्रु होंगे।
क्लब के संरक्षक हंसराज चौधरी ने बताया कि क्लब कई वर्षों से निरंतर सेवा प्रोजेक्ट कर रहा है। इसी के तहत इस बार हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से एमबी हॉस्पिटल के कार्डियोलोजी एवं नेफ्रोलोजी वार्ड में मशीनरी, रखरखाव, साफ-सफाई आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व ही क्लब की पहल पर हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से करीब 50 लाख की लागत से गायनो-नेफ्रो आईसीयू का भी लोकार्पण किया गया था।
क्लब सचिव चेतन प्रकाश जैन ने बताया कि क्लब निरंतर सेवा प्रोजेक्ट्स कर रहा है। इसमें मंदबुद्धि बच्चों के लिए समर्पित विश्वास संस्थान के परिसर में खेलकूद के उपकरण क्लब द्वारा दिए गए। रोटरी के हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट के तहत इस बार दो स्कूलों को गोद लिया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के डे्रसेज, स्टेशनरी, शूज सहित स्कूल के लिए फर्नीचर भी दिया गया है। हाल ही में सर्वधर्म मैत्री संघ के साथ शहर के स्कूलों के बीच देशभक्ति गीत प्रतियोगिता भी करवाई गई। अलीपुरा में गत वर्ष धंस गए मिट्टी के मकान की जगह क्लब की ओर से पूरा मकान निर्मित कराकर दिया जा रहा है। कुछ दिनों पूर्व स्वाइन फ्लू के निराकरण के लिए शहर में चार जगह काढ़ा वितरित कर करीब 15 हजार लोगों को लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. लोकेश जैन ने बताया कि कवि सम्मेलन की अध्यक्षता गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया करेंगे। मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी तथा विशिष्ट अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं पेसिफिक ग्रुप के सचिव राहुल अग्रवाल होंगे।