‘एक था भुजंग‘ के प्रीमियर से बच्चों को गुदगुदाया
उदयपुर। राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव की रंगारंग शुरूआत के बाद विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने ‘एक था भुजंग‘ के प्रीमियर शो का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम की शुरूआत टीवी सीरियल महाराणा प्रताप में बाल कलाकार के रूप में भूमिका निभा चुके फैजल खान एवं एडीएम छोगाराम देवासी के हाथों दीप प्रज्व लन से हुई।
फैजल खान के जीवन से जुड़े अनुभवों पर बच्चों ने जम कर तालियां बजाई। फैजल ने वहां मौजूद छात्र-छात्राओं को बताया कि किस प्रकार छोटी उम्र में ही उन्होंने अपनी लगन व मेहनत से यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को अपने माता-पिता को विश्वास में लेकर अपने सपने पूरे करने चाहिए व माता पिता का दिल कभी नहीं दुखाना चाहिए। इस महोत्सव सीएफएसआई द्वारा निर्मित एक था भुजंग नामक बाल फिल्म दिखाई गई। इस फिल्म ने कौमी एकता का संदेश देते हुए एक मुसलमान बालक द्वारा भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने की दिली इच्छा को बखूबी दर्शाया है। कबीर नामक यह बालक ‘‘भुजंग‘‘ को हरा कैसे श्री कृष्ण का किरदार निभाकर असली जिंदगी में हीरो बन जाता है। इस फिल्म की खासियत रही कि वहां मौजूद हर बच्चा ‘कबीर’ में खुद को तलाश रहा था। फिल्म के हर डायलॉग पर बच्चों ने तालियां बजाई व कई डायलॉग्ज़ ने बच्चों को गुदगुदाया।
दोपहर 2 से 4 बजे तक फिल्म मेकिंग पर वर्कशॉप हुई। सीएफएसआई की मार्केटिंग हेड श्रुति श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों ने इस कार्यशाला का जमकर लुत्फ़ उठाया। उदयपुर शहर व राजस्थानी फिल्मों से जुड़े विनीत तलेसरा ने फिल्म मेकिंग, मूवी एडिटिंग आदि पर जानकारी दी। इसी तरह थियेटर कलाकार सतीश आशी ने थियेटर की विधा की बारीकियां बच्चों को समझायीं।
मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी नृत्यांगना व कलाकार रीत ने मेकअप व हेयर स्टाइलिंग पर बच्चों को जानकारी दी कि कैसे अच्छे मेकअप से कोई भी किरदार पर्दे पर जीवन्त किया जा सकता है। विज्ञापन फिल्मों से जुड़ी सोनिका जैन ने स्टंट व फिल्म क्रिएशन पर अनुभव बांटे। मिरिण्डा सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 5, बाल विनय मंदिर हरिदास जी की मगरी, नारायण सेवा, विद्या विहार सेक्टर 4, रविन्द्र माध्यमिक विद्यालय देवाली, राजकीय माध्यमिक विद्यालय भुवाणा व अन्य कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बाल फिल्म महोत्सव का आनंद उठाया। कार्यक्रम व कार्यशाला का प्रभावी संयोजन ऋचा पानेरी ने किया।
कार्यक्रम में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, आईसीडीएस उपनिदेशक अरविन्द पोसवाल, सीएफएसआई की मार्केटिंग हेड श्रुति श्रीवास्तव व वितरण अधिकारी डीएस नेगी, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा भरत मेहता, शिक्षाविद् शिवजी गौड़ सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।