उदयपुर। ‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘ के तहत सार्वजनिक स्थलों को निखाने का क्रम जारी है इसीके तहत द ह्यूमन टच सोसायटी के सदस्यों द्वारा आइस फैक्ट्री गुलाबबाग रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय का सौन्दर्यकरण किया गया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि द ह्यूमन टच सोसायटी के सदस्यों के द्वारा गुलाब बाग स्थित शौचालय की साफ-सफाई कर रंगरोगन कार्य किया गया।शौचालय की दीवारों की पहले साफ सफाई की गई तथा शौचालय से सटे कचरे का एकत्रीकरण कर निस्तारित किया गया। इसके पश्चात शौचालय के चारों ओर की दीवारों पर संस्थान के सदस्यों द्वारा मनोहारी हल्के पीले रंग का पेन्ट कर निखारा गया। शौचालय की दीवारों की बॉर्डर को गहरे आसमानी रंग से रंगकर आकर्षक बनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा शौचालय के आस पास रहने वाले निवासियों एवं आम शहरी से शहर का सौन्दर्यकरण कर साफ सुथरा एवं सुन्दर बनाए रखने की अपील की गई। सौन्दर्यकरण कार्य में संस्थान के सदस्यों सामाधान जोशी, राहुल देमला, कोमल सुहालका, गौरव पूर्बिया, गौरवसिंह आदि ने सहभागिता निभाई। सौन्दर्यकरण सामग्री जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई।