फिजियोथेरेपी महाविद्यालय का समापन आज
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक फिजियोथेपी चिकित्सा महाविद्यालय के तीन दिवसीय ‘‘फिजियोफेस्ट 2015’’ के दूसरे दिन बुधवार को महाविद्यालय के समाभागार में छात्र-छात्राओं ने रंगोली, मेहन्दी, पोस्टर मेकिंग व कार्टूनिंग में पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, स्वच्छ भारत, जल संरक्षण को संदेश दिया।
प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि रंगोली में प्रथम स्थान पर हिरल पटेल, धृति गडोरा, द्वितीय रिंकी विरल रही। मेहन्दी में प्रथम डिम्पल कोठारी, द्वितीय मिनाज बानो, कार्टूनिंग में प्रथम स्थान पर दीक्षा कुमारी रही।
पुरस्कार वितरण समारोह : तीन दिवसीय ‘‘फिजियोफेस्ट 2015’’ के तीसरे दिन मुख्य समारोह एवं वार्षिक उत्सव गुरूवार को पुष्प वाटिका सायं 6.30 बजे होगा। प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीणा, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत करेंगे। विशिष्ट अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रो. बीपी शर्मा एवं भरत मेहता उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा होंगे। प्रभारी डॉ. एसबी नागर ने बताया कि समारोह विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं खेलकूद में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जायेगा।