राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम – मीणा
उदयपुर। कभी गुजती मधुर स्वर लहरिया तो कभी मचलते ठुमकते पैर रह रहकर हुटिंग के बीच राजस्थान विद्यापीठ विवि के संघटक फिजियोथेरेपी चिकित्सा महाविद्यालय के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘फिजियोफेस्ट 2015’’ का गुरूवार को पुष्प वाटिका में समापन हुआ।
प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीणा, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने की जब कि विशिष्ट अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.पी. शर्मा एवं भरत मेहता उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा थे। सांसद अर्जुन मीणा ने कहा कि युवा ही राष्ट्र का भविष्य है विश्व की वर्तमान व्यवस्था में युवाअेां के उपर बड़ा दायित्व है। विश्व की आर्थिक संरचना में भारत एक शक्ति के रूप में उभर रहा है। अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने कहा कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा विधा के साथ साथ विद्यार्थियों में अशैक्षणिक गतिविधियों में भी अभूतपुर्व क्षमता है जिसें उन्होने मंच पर दिखाया है। संास्कृतिक प्रभारी डॉ. एस.बी. नागर ने बताया कि छात्र छात्राओं ने राजस्थानी रिमिक्स, फ्यूजन, लोक नृत्य, पंजाबी रिमिक्स, समूह नृत्य, एकल गान व कुछ गेस्ट परर्फोमेंस हुई जिसमें केसरिया बालम पधारों म्हारे देश , टुटे बाजुड़ा री लुम, मोरनी बागा में नांचे, कालियो कूद पड़ियों, धीरे धीरे चालोनी सा, सहित देश भक्ति की प्रस्तुतियों पर उपस्थित दर्शकों को नांचने पर मजबूर कर दिया साथ ही बेटी बचाओं, कन्या भ्रूण हत्या का संदेश देते हुए नाट्य प्रस्तृत किए। संचालन डॉ. अर्जुन एवं डॉ. युचिका राव द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद डॉ. एसबी नागर ने दिया।
पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह : प्रभारी डॉ. एसबी नागर ने बताया कि समारेाह में महाविद्यालय द्वारा आयोजि विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र छात्राओं केा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कुलपति द्वारा सांसद अर्जुन मीणा, पेसीफीक विवि के कुलपति प्रो. बी.पी. शर्मा एवं शिक्षा उपनिदेशक भरत आमेटा को सम्मानित किया गया।