उदयपुर। जिला प्रशासन के ‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘ के तहत राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुरा के मुख्य द्वार के आस-पास के परिसर में पड़ी गंदगी का एकत्रीकरण कर निस्तारित किया गया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि विद्यालय के मुख्य द्वार के आसपास चारों ओर लम्बे समय से गंदगी का ढेर पड़ा था। कार्यकम से जुड़कर प्रध्यानाध्यापिका शीला शर्मा ने जनसहयोग से उक्त गन्दगी को हटवाया। विद्यालय में द्वार के बाहर अनुपयोगी घरेलू सामग्री, प्लास्टिक की थैलियां-बोतलें, कांच का टूटा सामान, लकडियों के टुकडे ,पेडों की पत्तियां एवं टहनियां, अपशिष्ट पदार्थ इत्यादी सामग्री का एकत्रिकरण कर निस्तारित किया गया। इस कार्य के लिए संस्थान प्रधान द्वारा क्षेत्र के दानदाताओं से आर्थिक मदद लेकर जेसीबी का बन्दोवस्त कराकर गन्दगी के ढेर को हटवाया गया। गंदगी हटने पर विद्यालय का बाहरी परिसर निखर उठा।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छत्राओं द्वारा विद्यालय परिसर के आसपास रहने वाले आम नागरिक से गन्दगी एवं अनुपयोगी सामग्री उक्त स्थल पर नही डालने की अपील की गई जिसे क्षेत्र वासियों द्वारा स्वीकार कर गन्दगी नही होने देने का संकल्प जताया।