बिना स्वीकृति रोडकटिंग व मरम्मत सही नहीं करने पर किया जुर्माना
अन्य सभी स्वीकृतियां रद्द
उदयपुर। शहर में रिलायन्स जीओ इन्फोकोम लि. को शहर में विभिन्न स्थानों पर बिना स्वीकृति रोडकटिंग करने पर नगर निगम ने 5.73 करोड़ रुपए जमा कराने का नोटिस दिया है।
महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि आयुक्त ने रिलायन्स जीओ लि. को पत्र लिखकर लगभग 27.324 किमी रोड़ बिना स्वीकृति रोड़ कटिंग करने पर 83,47,600/-, पूर्व में 39.00 किमी एमटी पद्धति से रोड़ कटिंग की स्वीकृति दी गई जो सही तरीके से मरम्मत नहीं करने पर वापस नगर निगम द्वारा रिपेयर कराने पर पेनल्टी राशि 3,90,00,000/- एवं 27.324 कि.मी.रोड में से 10.00 किमी माइक्रोट्रेचिंग पद्धति से करने पर सही तरीके से मरम्मत नहीं होने पर पुनः निगम स्तर पर रिपेयर कराने पर पेनल्टी राशि 1,00,00,000/- रू. यथाशीघ्र जमा कराने को लिखा गया है। साथ ही पूर्व में जारी सभी स्वीकृतियां तुरन्त प्रभाव से निरस्त की गई।