उदयपुर। खण्डाला में 6 मई से आयोजित हो रही छठीं नेशनल कूडो मार्शल आर्ट चेम्पियनशीप में भाग लेने के लिए आज उदयपुर से 22 कूडो खिलाड़ी इस चेम्पियनशीप में 22 पुरूस्कार जीतने का लक्ष्य लेकर रवाना हुए। इस चेम्पियनशीप में राजस्थान टीम से 60 खिलाड़ी भाग लेंगे।
राजस्थान टीम का नेतृत्व करने वाले मुख्य प्रशिक्षक एवं निदेशक सेन्सई राज एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि चेम्पिश्यनशीप का आयोजन 6 से 12 मई तक किया जा रहा है। जिसमें 56 प्रकार की केटेगरी में छोटे बच्चों से लेकर बड़े व्यक्ति तक भाग लेंगे। राजस्थान टीम मेें उदयपुर से मात्र 5 वर्षीया लक्षिता पंवार का भी इस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिसके मुख्य अतिथि उद्घाटन आइस बे्रकिंग में विश्व रिकॉर्ड होल्डर जापान के 9 डान कूडो के ब्लैक बेल्ट जापान के जो कू चो ताकाशी अजूमा एंव विशिष्ठ अतिथि 7 डान ब्लैक बेल्ट अक्षय कुमार होंगे। चेम्पियनशीप के दौरान ग्रेंड मास्टर जो कू चो ताकाशी अजूमा द्वारा ली जाने वाली नेशनल टे्रनिंग सेमीनार में राजस्थान से 17 प्रशिक्षक भाग लेंगे।
राजस्थान से 5 रेफरी का चयन- इस नेशनल टुर्नामेंट में राजस्थान से 5 रेफरी रेन्शी राजकुमार मेनारिया,उदयपुर के शान्दाय विपाश मेनारिया, बाड़मेर के शान्दाय तुषार मेहता तथा बीकानेर के सेन्सई प्रीतम सेन व सोनिका सेन का चयन हुआ है। ये सभी टुर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभायेंगे।
उदयपुर से भाग लेने वाले बच्चें- विपाश मेनारिया,राज नन्दिनी मेनारिया, देवेन््रद चुण्डावत, धनुर सिंह यादव,भव्य सेानी, पराग प्रियदर्शी, मनीष पंवार, मनीष चनाल,मोहसिन मन्सूरी, लक्षिता पंवार, दीपक सेन, आर्यनसिंह राजावत, अक्षयराज सिंह जोधा, पृथ्वीराज रंाकावत, युवराज रंाकावत, वंशज दुग्गल, तनिश बजाज, प्रियुल मेनारिया, रितुल मेनारिया, मंजू मेनारिया, हर्ष तनेजा व खूशबू डंागी भाग लेंगे।
Thnx