बिग बॉस फेम पूजा मिश्रा मामले में पुलिस ने लगाई एफआर
उदयपुर। बॉलीवुड हीरोइन एवं बिग बॉस सीजन 5 की प्रतिभागी पूजा मिश्रा के गत दिनों उदयपुर में दर्ज करवाए गए मामले में शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने एफआर लगा दी है। पुलिस ने मामले को पूर्णतया झूठा बताते हुए सफल फिल्मी हस्तियों से द्वेषता रखना और इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है।
उल्लेखनीय है कि अप्रेल में मुंबई निवासी पूजा मिश्रा उदयपुर में कैलेण्डर का विमोचन करने आई थीं। होटल रेडिसन में ठहरने के दौरान उन्हों ने आरोप लगाया कि रात को खाने में कुछ मिलाकर खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गईं। इसका फायदा उठाकर कोई उसके कमरे में घुस गया और छेड़छाड़ कर बदतमीजी की। उसने तीन हाई प्रोफाइल परिवारों शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी, इशा कोप्पीकर एवं विडियोकोन ग्रुप पर आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की जांच की। बेडशीट पर बताए गए खून के धब्बे सिर्फ कलर के निकले। सीसीटीवी फुटेज में उसके कमरे में किसी का आना जाना नहीं हुआ। कुछ नहीं मिलने पर पुलिस ने न्यायालय में एफआर दी।