बिखरेगी केसरिया छटा, सात दिन तक होंगे समारोह
उदयपुर। नगर निगम तथा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में 20 मई को होने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 475 वीं जयंती पर शुक्रवार को निगम सभागार में सर्व समाज व सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, ने बताया कि इस वर्ष 13 से 19 मई तक 7 दिवसीय कार्यक्रम होंगे। 20 मई को सुबह 7.15 बजे मोती मगरी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर सभी समाजों व संगठनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। मुख्य समारोह व सभा 20 मई को प्रातः 11.30 बजे नगर निगम प्रांगण में होगा। महाराणा प्रताप जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा प्रमुख के आकर्षण बग्घियों में सुशोभित प्रताप की घटनाओं से जुडे चित्र तथा प्रताप के सहयोगियों के चित्र शामिल होंगे। शोभायात्रा में क्रमश: हुंकार वाहन, दो पायलट वाहन, पांच उंट, 21 अश्वो सवार योद्धा, बैंड, स्केटिंग करते बालक-बालिकाएं तथा 500 दुपहिया वाहन व खुली जीप में महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा, एकलिंगनाथ की प्रतिमा, ओम बन्ना की प्रतिमा, बजरंग बली तथा विभन्न समाजों व संगठनों की ओर झांकियां, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या, जनचेतना, बालिका शिक्षा, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत आदि से ओतप्रोत झांकियां होगी। 1000 दोपहिया वाहन सवार राजदीपसिंह नेतावल के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ता शामिल होंगे।
शोभायात्रा मार्ग : कार्यक्रम सह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि मोती मगरी से रवाना होकर चेटक सर्कल, हाथीपोल, मोती चोहटा, घंटाघर, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार, सूरजपोल, बापू बाजार होते हुए नगर निगम के प्रांगण में शोभायात्रा का समापन होगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द सिंह जगत ने दिया तथा प्रतिवेदन क्षत्रिय महासभा के महामंत्री कुन्दन सिंह मुरोली ने दिया। संचालन 7 दिवसीय कार्यक्रम संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने किया। धन्यवाद क्षत्रिय महसभा के उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेड़ा ने दिया।
ये होंगे 7 दिवसीय कार्यक्रम
कार्यक्रम सह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि 13 मई सुबह 10.30 बजे आलोक संस्थान की ओर से गवरी चौक, महाराणा प्रताप कॉलोनी पर महाराणा प्रताप को आव्हान एवं महाआरती सुबह 11.30 बजे महाराणा प्रताप सेना की ओर लोक मित्र ब्लड बैंक मधुबन में रक्तदान महादान कार्यक्रम गुरूवार 14 मई को प्रातः 7.30 बजे भीण्डर मित्र मण्डल, राजस्थान मोट्यार परिषद, मेवाड़ गौरव विकास परिषद, हल्दीघाटी में पूजन व पवित्र माटी लाना, इसी दिन महाराणा प्रताप सेना, शिव सेना की ओर से गोगुन्दा में राजतिलक स्थल में पूजन, सायं 6 बजे हिन्दू महासभा टाइगर फोर्स, हिन्दू विजय सेना द्वारा कालका माता मन्दिर हाथीपोल पर शस्त्र पूजन एवं अखाडा प्रदर्शन, 15 मई प्रातः 8.30 बजे मोती मगरी स्मारक पर पहल संस्थान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला शाखा द्वारा झाला मान पूजन एवं संगोष्ठी, सुबह 11.30 बजे मेवाड़ सगसजी लोक संस्थान द्वारा सरल ब्लड बैंक, भूपालपुरा में रक्तदान महादान कार्यक्रम तथा सांय 6 बजे सकल आदिवासी समाज सम्भाग मेवाड़ द्वारा रेती स्टेण्ड, भीलू राणा चौराहे पर राणा पूंजा की पूजा-अर्चना व आरती, 16 मई महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा हाथीपोल चौराहे पर भामाशाह प्रतिमा पूजन व संगोष्ठी, शाम 6 बजे विद्या प्रचारणी सभा बीएन ओल्ड बॉयज एसोसिएशन, भूपाल नोबल्स संस्थान द्वारा प्रताप नगर स्थित सरकारी उपभोक्ता भण्डार परिसर में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर दूग्धाभिषेक एवं माल्यार्पण, सांय 7.00 बजे महादेव सेना द्वारा रावजी का हाटा स्थित राजराजेश्वर महादेव मन्दिर में महाआरती।
17 मई को प्रातः 8.30 बजे मुस्लिम महासभा राजस्थान द्वारा मोती मगरी स्मारक पर हकीम खान सूरी को नमन व सद्भावना विचार गोष्ठी, सांय 7.30 बजे हिम्मत सिंह पंवार मित्र मण्डल की ओर से गणगौर घाट पर 475 दीप प्रज्वलन। 18 मई को 9.30 बजे महाराणा उदय सिंह की प्रतिमा, उदियापोल बस स्टेण्ड पर विश्व हिन्दु परिषद तथा धर्म प्रचार विभाग द्वारा कार्यक्रम, शाम 6 बजे बजरंग सेना मेवाड, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, आम बन्ना सेवा संस्थान, प्रताप पूंजा शस्त्र कला प्रशिक्षण केन्द्र देवाली की ओर से चेटक सर्कल पर चेतक अश्व पूजन महाआरती, अखाड़ों के पहलवानों द्वारा हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन।
19 मई सुबह 7 बजे सिटी रेल्वे स्टेशन पर लायन्स क्लब महाराणा द्वारा पर्यटकों का हल्दी घाटी की माटी से स्वागत, प्रातः 11.00 बजे श्री राम बजरंग दल द्वारा मॉ पन्नाधाय की पूजा एवं संगोष्ठी शास्त्री सर्कल कार्यालय पर सांय 6.00 बजे मेवाड सिन्धू बिग्रेड द्वारा सुरजपोल पुलिस चौकी पर प्रताप जयन्ती की पूर्व संध्या पर भव्य आतिशबाजी की जाएगी। 20 मई को प्रातः 7.30 बजे महाराणा प्रताप जयन्ती पर भव्य शोभा यात्रा चेतक चौराहे से प्रारम्भ होकर नगर निगम सभागार में समापन होगा।