कम्पनी पेट्रोल व डीजल सेगमेंट के उत्पादन में भी उतरेगी
udaipur. किर्लोस्कर ब्रदर्स लि. के चेयरमेन एंव प्रबन्ध निदेशक संजय किर्लोस्कर व निदेशक जयंत सप्रे ने गोवर्धनविलास अहमदाबाद रोड़ स्थित राज्य के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर बीएसईएस इंडिया प्रा.लि. में कंपनी के उत्पादो के शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर आशा सप्रे भी उपस्थित थी।
किर्लोस्कर ने बताया कि विश्व में औद्योगिक एंव विभिन्न प्रकार के पम्प्स निर्माण में किर्लोस्कर अग्रणी कम्पनी के रूप में स्थापित है। कम्पनी के निर्मित पम्प विभिन्न प्रकार के उद्योगों के अलावा बिजली, जल संसाधन,वाटर वर्क्स, तेल एंव गैस,रक्षा तथा भूमि एंव भवन,अग्रि शमन इत्यादि क्षेत्र में अपनी कार्यक्षमता को प्रदर्शित कर रहे है। किर्लोस्कर ब्रदर्स लि. 26 मेगावाट तक पम्प्स,4500 एनबी तक वॉल्व्स व 25 मेगावाट तक के हाईड्रो टर्बाइन का निर्माण करती है। कम्पनी ने देश की सीमाओं को लांघकर अपने उत्पादों को इटली,फ्रांस, ओमान, यूएई, जर्मनी, सिंगापुर, नीदरलैंड,मिस्र, दक्षिणी अफ्रिका सहित अनेक देशों में निर्यात करती है। कम्पनी ने कुल 13 निर्माण सुविधाएं उपलब्ध करा रखी है जिसमें 7 विदेशों में है। कम्पनी पम्प्स व वॉल्व्स की देश में सबसे बड़ी उत्पादक व निर्यातक कम्पनी है जिसे आईएसओ 9001,आईएसओ 14001 एंव ओहसास 18001 कोंगलोमीरेट सर्टिफाईड सर्टिफिकेट मिला हुआ है। कम्पनी जिस प्रकार प्रगति कर रही है उसके अनुसार वर्ष 2015 तक पम्प्स व वॉल्व्स निर्माण क्षेत्र की विश्व की प्रथम 5 कम्पनियों में आ जायेगी।
उन्होंने बताया कि 123 वर्ष पुरानी केबीएल कम्पनी के पास विशेषज्ञ इंजीनियरों की लम्बी टीम है। जिनमे तकनीकी की विशाल क्षमता उपलब्ध है। कम्पनी की इस क्षेत्र में इसी विशेषज्ञता के कारण इसे सरदार सरोवर निगम स्कीम की ओर से कार्य मिला। कम्पनी अपने पम्प्स के जरिये गुजरात के 20 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फैले 4620 गांवो व कस्बों को आज पानी मिल पा रहा है। कम्पनी ने आंध्रप्रदेश की वेरागंल में देवदुला क्षेत्र में विश्व की दूसरी सबसे बड़ी गोदावरी लिफ्ट परियोजना में काम किया जिसका परिणाम यह निकला कि आज कम्पनी के निर्मित पम्पों ने क्षेत्र में नई हरित क्रांति ला दी। विश्व की सबसे बड़ी नील नदी पर कम्पनी ने 70 पम्पिग स्टेशन स्थापित किये। कम्पनी विश्व में सफलतापूर्वक स्थापित हो कर अपने कार्य को अंजाम दे रही है। कम्पनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों से भी मुहं नहीं मोड़ती है यही कारण है कि आज भी उसके अनेक विकास प्रोजेक्ट देश में चल रहे है। कम्पनी 80 देशों व 13 उत्पादन प्रोजेक्ट के साथ वैश्विक स्तर पर स्थापित है। कम्पनी का वर्ष 2010-11 का सालाना टर्न ऑवर 27 सौ करोड़ रूपयें का था। कम्पनी विकास चेरिटेबल ट्रस्ट के जरिये अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को भी पूरा कर रही है। कम्पनी ने आने वाले समय में पेट्रोल व डीजल के नये सेगमेंट में उतरने का फैसला किया है। कम्पनी हाईड्रो मशीन व सिस्टम में कम लागत की नवीन तकनीकी युक्त व सही वस्तु उपलब्ध कराने का लक्ष्य ले कर चल रही है। कम्पनी फतहसागर स्थित किर्लोस्कर पम्प के सुधार हेतु नगर विकास प्रन्यास के पास प्रस्ताव भिजवा रखा है। वहंा से क्लीयरेन्स आने की प्रतीक्षा है। भारत सहित पूरे विश्व में कम्पनी अपने 1300 डिस्ट्रीब्यूटर व डीलर के जरिये कारोबार को आगे बढ़ा रही है।
इस अवसर पर बीएसईएस इंडिया प्रा.लि.के निदेशक के.एस.राठौड़ ने बताया कि शोरूम के नवनिर्मित भाग में कम्पनी के पम्प्स एंव वॉल्व्स की सभी श्रखला उपलब्ध रहेगी।
hindi news
udaipur news