उदयपुर। शहर में पिछले लम्बे समय से पेयजल को लेकर शहर की जनता को काफी मुश्किलों एवं किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लगभग पूरे शहर के प्रत्येक वार्ड में पेयजल को लेकर अफरा तफरा मची है।
निगम में पूर्व प्रतिपक्ष पार्षद दल के संयोजक केके शर्मा के नेतृत्व में अति. जिला कलेक्टर (प्रशासन) को ज्ञापन दिया गया। शर्मा ने बताया कि पेयजल संकट के चलते खासकर परिवार की महिलाओं को पीने का पानी प्राप्त करने हेतु काफी मशक्क।त करनी पड़ रही है। कई बार तो दूर तक चलकर हैण्डपम्प से पानी लेने जाना पड़ता है। कई जगह जो पीने का पानी आ रहा है जो पीने योग्य नहीं है साथ ही जिन क्षैत्रो में कम दबाव से पेयजल आपूर्ति हो रही है वहां पर भी अशुद्ध पेयजल उपलब्ध होने से आम जन बीमारियों से घिरे हैं।
शर्मा ने कहा कि राज्यब की जल संसाधन मंत्री किरण माहेश्वंरी स्वबयं उदयपुर निवासी हैं, फिर भी उनको शहर में पानी की किल्लत दिखाई नहीं दे रही है। शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया एवं जल संसाधन मंत्री किरण माहेश्वररी की आपसी लडाई का भुगतान पूरे शहर को करना पड़ रहा है। शर्मा ने बताया कि पूर्व में कांग्रेस सरकार की पेयजल योजना के अन्तर्गत शहर में करीब 55 करोड़ रूपये पैकेज दिया गया था जिसकी एजेन्सी नगर निगम थी लेकिन शहर में करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद पेयजल संकट जस का तस है।