मोतीमगरी में 23 तक निशुल्क प्रवेश
उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 475वीं जयंती पर बुधवार को महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी में भव्य आयोजन किया गया।
समिति के सचिव युद्धवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा के समक्ष प्रात: 5.30 बजे हवन किए गए। जिसमें समिति के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, उपाध्यक्ष एसएस राणावत, कोषाध्यक्ष एसपी राठौड़, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, अनुविक्रम सिंह करजाली ने पूर्णाहुति दी।
इस अवसर पर आर्मी बैण्ड, पुलिस बैण्ड, बोहरा बैण्ड, पैलेस बैण्ड एवं महाराणा मेवाड़ स्कूल बैण्ड द्वारा मधुर स्वर लहरियां बिखेरी गई। आरती के पश्चात सभी आगंतुकों को प्रसाद वितरित किया गया। 22 एवं 23 मई को प्रात: 7 बजे से सायं 7 बजे तक मोतीमगरी में आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा। इस दौरान वाहन निषेध रहेंगे। स्मारक परिसर में प्लास्टिक एवं तंबाकू का प्रयोग पूर्णत: निषेध रहेगा। स्मारक पर रंग-बिरंगी रोशनी की भव्य व्यवस्था की गई है।