उदयपुर। स्प्रिंगडेल्स इंस्टीट्यूट के दो छात्रों ने जिलास्तरीय मेरिट में अपना स्थान बनाया है। बारहवीं बोर्ड के कल घोषित परिणाम के तहत जिलास्तरीय मेरिट में इंस्टीट्यूट के दो छात्रों आलोक संस्थान के नवीन बाथवी ने 93.80 प्रतिशत के साथ चौथी तथा इंस्टीट्यूट के स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के तहत जवाहर जैन विद्यालय के यश भनात ने 93.20 प्रतिषत के साथ छठीं रैंक प्राप्त की।
इंस्टीट्यूट के जीतू डोडेजा ने बताया कि बारहवीं बोर्ड का परिणाम इंस्टीट्यूट में शत प्रतिषत रहा। संस्था के 138 विद्यार्थियों ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा दी। इनमें दो छात्र मेरिट में, पांच छात्रों ने 90 प्रतिषत से अधिक, 35 ने 80 प्रतिषत से अधिक तथा 35 ने 75 प्रतिषत से अधिक अंक अर्जित किए। डोडेजा ने बताया कि ग्यारहवीं एवं बारहवीं के लिए स्कूल इंटीग्रेटेड प्रोग्राम (एसआईपी) आरंभ हो चुके हैं। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए काउंसलिंग प्रदान की जाती है।