udaipur. श्री राम वन कुटीर आश्रम में नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर के बाद जर्नल सर्जरी के आपरेशन शिविर का शुभारम्भ प्रात: आठ बजे ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी रामज्ञानदास महाराज ने आश्रम के संस्थापक स्वामी रामदास महाराज की प्रतिमा के समक्ष नारियल बधार कर किया। 12 से 20 जनवरी तक चले नेत्र शिविर में सेवाभावी डॉक्टरों ने रिकार्ड आपरेशन कर गरीब भाई-बहनों को रोशनी प्रदान की। नेत्र शिविर के सभी डाक्टरों व नर्सिंग स्टाफ को स्वामी रामज्ञान दास ने उपहारों के साथ भावभीनी विदाई दी। मीडिया प्रभारी मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि जर्नल सर्जरी करने के लिए उदयपुर मेडिकल कालेज (राजस्थान) व गीतांजलि मेडिकल कालेज उदयपुर के डॉ. जे. के. छापरवाल के नेतृत्व में 150 चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ ने आश्रम में स्थापित अत्याधुनिक आपरेशन थियेटर में हर्निया, हाइड्रोसिल, बवासीर के आपरेशन शुरू किये। आपरेशन कराने के लिए प्रदेश के दूरस्थ अंचलों से मरीजो का ताता आपरेशन कराने के लिए लगा हुआ है। सभी मरीजों की पैथालॉजी जाँच सेवाभावी चिकित्सक कर रहे है। स्त्री-प्रसूति विशेषज्ञ डॉ. विनिया पेण्डसे उदयपुर अपोलो अस्पताल, अहमदाबाद के डॉ. उषा बोहरा, दिल्ली की डॉ. मन्जू जैन, हरियाणा की डॉ. कमला भारद्वाज ने महिलाओं के यूट्रेस (बच्चेदानी) के आपरेशन शुरू कर दिये है। देश के सुप्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ अपोलो अस्पताल कोलकाता के डॉ. विकास के.अग्रवाल ने शिविर में आज प्रोजेक्टर के माध्यम से हजारों रोग को कैंसर के रोगों से बचने की सलाह दीं। डॉ. अग्रवाल कल भी आश्रम रहेंगे जिन मरीजों को सलाह लेनी है। वे आश्रम पर आकर सलाह ले सकते है। कोलकाता से आए दन्त चिकित्सक डॉ. अरूण कुमार सिंह ने 500 मरीजों की ओ.पी.डी. कर उन्हें दवायें व परामर्श दिया। इस अवसर पर चित्तौड़ से आए दिनेश ईनानी, कोलकाता के हरिशंकर झावर, शंकर लाल सोमानी सेवाभावी मौजूद थे।
hindi news
udaipur news