दलाल 3 दिन पुलिस रिमाण्ड पर
उदयपुर। कल कुराबड़ थाना क्षेत्र में फॉर्म हाउस पर वेश्यागवृत्ति के आरोप में गिरफ्तार 11 युवतियों व दलाल चन्दू को आज न्यारयालय ने दलाल चन्दू को 3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर दिया वहीं सभी 11 युवतियों को जेल भेज दिया।
गिर्वा डिप्टीस रानू शर्मा ने बताया कि गिरोह का मुख्या संचालक राहुल रावत पूर्व में 2013 में भी 9 युवतियों के साथ गोगुंदा थाना क्षेत्र की होटल बादल में पकड़ा गया था। राहुल करीब 10 साल से इसी धन्धे में है। इस में काम आने वाली राहुल की दो लग्जलरी गाडियां गोगुंदा थाने में जब्तु हैं। बताया गया कि राहुल कई शहरों में यह धंधा संचालित करता था। मूलत: पाली का रहने वाला राहुल उर्फ मोहन सिंह रावत उदयपुर में परिवार के साथ किराये पर रहता है। महेन्द्र, सलीम व चन्दू राहुल के नये साथियों में शामिल हैं। तीन गाडियां स्कॉ र्पियो, अमेज एवं फिगो लड़कियां लाने, ले-जाने के काम में ली जाती थी।
ऐसे चलता था पूरा रैकेट
डिप्टी शर्मा ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला कि प्रत्येक युवती को 40 से 50 हजार रुपए में 10-15 दिन के लिए अलग-अलग जगहों से उदयपुर लाया जाता था। ये पैसे राहुल व महेन्द्र इन युवतियों के मुंबई-दिल्लीे स्थित एजेंट्स के बैंक अकाउंट में डलवा देते थे। युवतियों को 5000 से 8000/- रूपये प्रति रात्रि की रेट में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता था। इसमें होटल वालों का भी हिस्सा फिक्से रहता था। चन्दू की सैलरी 10 हजार रुपए थी, जो राहुल देता था। रात भर युवतियों को ग्राहकों के पास छोड़कर सुबह सुरक्षित इन्हें झामरी डेम फार्म हाउस पर छोड़ दिया जाता था। कभी-कभी युवतियों को रोडवेज बस में भी बिठा कर दूरस्थ स्थानों पर ग्राहकों को भेजते थे। पूरी डीलिंग वाट्स अप के माध्यम से होती थी।