अधिवक्ताओं के लिये मोटिवेशन क्रेश कोर्स शुरू
उदयपुर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भण्डारी ने कहा कि सकारात्मक मेहनत करने से ही श्रेष्ठफल की प्राप्ति होती है। मेहनत करने वाले जीवन के साथ हर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो जाते हैं।
भण्डारी गुरूवार को उदयपुर बार एसोसिएशन की ओर से विधिक सेवाओं में जाने वाले इच्छुक अधिवक्ताओं के लिये आयोजित 15 दिवसीय मोटिवेशनल क्रेश कोर्स के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
विधि महाविद्यालय के डीन डॉ. आनन्द पालीवाल ने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करने के साथ विधि महाविद्यालय की ओर से हर प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सबसे बडे व प्रदेश के पहले रिसर्च सेण्टर का विधि महाविद्यालय में शुभारंभ करने जा रहे है, जिससे उदयपुर विधिक शैक्षणिक हब बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगियों में आत्मविश्वास एवं आत्मबल का होना अत्यन्त आवश्यक है। डॉ. पालीवाल ने बार के सदस्यों के लिये फ्री पुस्तकालय, ई-लाईब्रेरी एवं प्रतियोगिता के लिये आवश्यक पुस्तके निशुल्क् उपलब्ध कराने की घोषणाएं की। विशिष्ट अतिथि उदावत क्लासेज के विषय विशेषज्ञ देवेन्द्र उदावत थे। बार अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने कोर्स के आयोजन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का स्वागत किया।