उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर द्वारा आज से काजीवाड़ा स्थित हामी हॉल में हर धर्म एंव समाज के हर आयु वर्ग के बच्चों और विशेषकर सीनियर सिटीजन वर्ग के लिए त्रैमासिक नि:शुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्य का मुख्य अतिथि सन्दल ग्रुप के अल्हाज सिराज अहमद, विशिष्टम अतिथि अल्हाज मोहम्मद शरीफ छींपा, जाकिर हुसैन घाटीवाला ने उद्घाटन किया।
सोसायटी संस्थापक डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर 58 बच्चें एंव बड़ो ने बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए पंजीयन कराया। उन्होंने बताया कि हर भारतीय को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडऩे एंव हर भारतीय के लिए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में आधुनिक शिक्षा प्राप्त करना आवश्कय हो गया है और इसी बात को मद्देनजर रखते हुए सोसायटी ने हर वर्ग के बच्चों एंव बड़ो के लिए यह प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ किया है।
अगवानी ने बताया कि सोसायटी द्वारा बच्चों के लिए नि:शुल्क अरबी एंव उर्दु की कक्षाएं भी संचालित की जा रही है। बालिका फातिमा अरसीवाला को कक्षा 12 वीं में 80 प्रतिशत अंकआने पर पुरूस्कृत किया गया। अतिथियों ने सोसायटी द्वारा संचालित किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए सोसायटी को जनसेवा कार्यो हेतु नि:शुल्क उपलब्ध कराने पर हामी बिल्डिंग के हाजी गुलाम अब्बास हामी की तारीफ की। इस अवसर पर भोपाल से स्वंय सेवी संस्था के संचालन 2 माह का प्रशिक्षण लेने आयी समरीन खान को आज विदाई दी गई। समारोह में हज्जन जन्नत बाई, अकीला, सलीम अगवानी, नासिर मलिक, शबाब, राबिया खानम, सलीम रज़ा, साजिद हुसैन, अब्बास अली सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।