मोहक प्रस्तुतियों से झूम उठा सभागार
महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर सृजन-2015 का समापन
उदयपुर। जो हाथ घर के कामकाज में लगे रहते थे या किचन में खाना बनाने में काम आते हैं, जब वे ही हाथ मात्र 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद डीजे पर बज रहे राजस्थानी गीतों पर नृत्य के साथ मटकते दिखे तो सभागार में मौजूद प्रतिभागी सहित हर दर्शक झूम उठा। आकर्षक व मोहक प्रस्तुतियों पर बार-बार तालियां बज उठी। मानों कोई शिविर नहीं किसी के घर में वैवाहिक आयोजन हो और रिश्तेदार प्रस्तुतियां दे रहे हों।
मौका था श्री महावीर युवा मंच संस्थान के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन का जो शनिवार को थोब की बाड़ी में हुआ। मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर चंद्रसिंह कोठारी थे। विषिष्ट अतिथि थोब की बाड़ी श्रीसंघ के अध्यक्ष मनोहरसिंह नलवाया, सचिव रणवीरसिंह मादरेचा, जेजेसी के पूर्व चेयरमैन दिनेष शाह थे। अध्यक्षता किरणमल सावनसुखा ने की। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने अगले वर्ष 19 अप्रेल 2016 को संस्थान के तत्वावधान में महावीर जयंती पर एक लाख लोगों के महाकुंभ आयोजन की घोषणा की। प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि शिविर की विशेषता यह भी रही कि इसमें न सिर्फ जैन समाज बल्कि अन्य समाजों की लड़कियों ने भी भाग लिया।
ग्रुपों की हर प्रस्तुति में सभागार बार-बार तालियों से गूंज उठा। सर्वप्रथम ब्राह्मी ग्रुप की महिलाओं ने सोनिया के नेतृत्व में मनवा लागे… लागे री…. पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया वहीं चंदनबाला ग्रुप की बालिकाओं ने व्योमा जैन के नेतृत्व में बॉलीवुड डांस प्रस्तुत किया। सुंदरी ग्रुप की बालिकाओं ने कुसुम चपलोत के नेतृत्व में गलियां. तेरी गलियांकृ पर तथा मृगावती ग्रुप की महिलाओं ने आकांक्षा सेठ के नेतृत्व में केसरिया बालम नृत्य पर प्रस्तुति दी। राजमति ग्रुप की बालिकाओं ने अंकिता के निर्देषन में बैले बिट्स तथा सुलसा ग्रुप की विनीता जैन व सीता ग्रुप की चेष्टा के नेतृत्व में आकर्षक प्रस्तुतियां दी।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने कहा कि गत वर्ष से इस बार षिविर के लिए अधिक संख्या में रजिस्ट्रेषन होना षिविर की सार्थकता को साबित कर रहा है। महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी बधाई की पात्र हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर की गई घोषणा के अनुसार इस वर्ष महिला जागरण वर्ष मनाया जा रहा है। इसके तहत विविध आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि षिविर की सार्थकता इससे प्रतीत होती है कि गत वर्ष षिविर की प्रतिभागी रही सूरत निवासी व्योमा जैन यहां पिछले 15 दिन से अपने मौसाजी के यहां रहकर षिविर में भाग ले रही हैं।
मुख्य अतिथि महापौर कोठारी ने कहा कि जैसा बताया कि कई महिलाओं ने रसोई से निकलकर पहली बार मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दी हैं। ऐसे षिविरों से आत्म विष्वास बढ़ता है। अनजान लोगों से किस तरह बात की जाए, यह सीखने को मिलता है। शुरूआत हो जाए बस, फिर आत्म विष्वास तो स्वतः बढ़ जाता है।
विषिष्ट अतिथि मनोहरसिंह नलवाया ने प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के आग्रह पर प्रतिमाह के तीसरे सप्ताह में थोब की बाड़ी में स्वास्थ्य जांच षिविर लगाने की अनुमति दी। समाजभूषण सावनसुखा, मादरेचा महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष लोकेष कोठारी ने भी विचार व्यक्त किए।
षिविर में आए विषय विषेषज्ञों निर्मला सोनी, प्रिया छाबड़ा, अनू नवेदिया, स्वीटी छाबड़ा, फिरोज खान, बबलू, रषीद, राकेष बजाज, भूपेन्द्र शर्मा, व्योम बोल्या, डॉ. बीएल सिरोया, अरविंदरसिंह को भी सम्मानित किया गया। पन्द्रह दिनों में श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वालों कुसुम चपलोत, दीपिका भंडारी, व्योमा जैन, कृति पोरवाल, प्रषंसा धुपिया, कनिका, शषि कंठालिया, सोनिया कंठालिया, विनीता जैन व अनिता सोनी को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। नाष्ते, साउथ इंडियन केक, बेकरी आदि में सपना जैन, दीपिका भंडारी, दिव्या बोलिया, कनिका गखरेचा, श्रद्धा भादविया को, सलाद-सूप में नयन करणपुरिया, रेणु बंदवाल, प्रज्ञा चित्तौड़ा, प्रिया खमेसरा व दीपिका भंडारी, चॉकलेट प्रतियोगिता में रीवा, व्योमा जैन, दीपिका भंडारी, यवनिका मेहता, भावना सामर, संजना बापना पुरस्कृत हुईं।
प्रकोष्ठ की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि 16 मई से शुरू हुए शिविर में प्रतिभागियों को प्रतिदिन सुबह शपथ दिलाई गई। षिविर में हुए योग, प्राणायाम, एरोबिक्स, जुम्बा, स्वास्थ्य जांच आदि की जानकारी दी। मिस एवं मिसेज सृजन-2015 आदि कार्यक्रम हुए। इनमें विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि महिला प्रकोष्ठ की संपूर्ण कार्यकारिणी विषेष रूप से प्रमिला दलाल, सुमन डामर, आषा कोठारी शिविर की सफलता के लिए बधाई की पात्र हैं। सभी ने मिल-जुलकर शिविर को सफल बनाया। प्रतिमाह 15 तारीख को होने वाली शुभमंगल गीत की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 110 गीतों की तैयारियां हो चुकी हैं। जल्द ही इसकी प्रतियोगिता भी होगी। कार्यक्रम का संचालन दिशा फत्तावत ने किया। मंगलाचरण सुमन डामर, सुषमा इंटोदिया, पुष्पा ने किया। आभार प्रमिला दलाल ने व्यक्त किया।