उदयपुर। रंग तरंग एवं तामीर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कवि विजेंद्र शर्मा के 51 दोहों के संकलन एवं डॉ. प्रेम भंडारी द्वारा संगीतबद्ध वीणा कसेट्स द्वारा जारी ऑडियो सी डी “जीने के आदाब” का लोकार्पण आमंत्रण शिल्पी रिसोर्ट सभागार में हुआ।
विमोचन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, सुखाड़िया विश्वविधालय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंकज भंडारी एवं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने सीडी का विमोचन कियाI कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत रंग तरंग संस्था के संरक्षक एडवोकेट कंचन सिंह हिरन एवं तामीर सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. इकबाल सागर ने कियाI सीडी में संकलित दोहों पर समालोचनात्मक टिप्पणी प्रो. फारुख बख्शीा एवं मशहूर शायर जनाब खलील तनवीर ने कीI सीडी के गायन पक्ष पर माणिक आर्य ने रोशनी डालीI
इस ऑडियो सीडी का सम्पादित विडियो भी प्रस्तुत किया गया जिसे श्रोताओं ने बहुत सराहाI अंत में धन्यवाद की रस्म रंग तरंग संस्था की अध्यक्षा रुचिका हिरन ने अदा की। डॉ. आईपी श्रीमाली ने कुशल संचालन कियाI गौरतलब है कि वीणा कैसेट्स द्वारा पहली बार सिर्फ दोहों के संकलन को रिलीज किया गया है जिसमे डॉ. रघु उपाध्याय, डॉ. पामिल मोदी एवं निराली जैन ने अपने स्वर दिए है तथा एल्ब।म का परिचय डॉ. आईपी श्रीमाली की आवाज़ में हैI