भारतीय लायंस परिसंघ का छाछ वितरण
उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में छाछ वितरण के दौरान आयोजित की जा रही एक सोच स्वच्छता की ओर विषयक प्रतियोगिता में कल सुमन परिहार प्रथम एवं उर्मिला खटीक द्वितीय रही। आज के मुख्य अतिथि समाजसेवी बदीप्रसाद छापरवाल थे जिन्होंने तिमारदारों को छाछ पिलायी।
सुमन परिहार ने स्वच्छता पर जनता को संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता आन्दोलन जन आन्दोलन है और इसे सफलतापूर्वक सम्पन्न करना देश के नागरिक की जिम्मेदारी है। यदि हम आसञपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखेंगे तो हम स्वयं निरोगी रहेंगे और चिकित्सालय में खर्च होने वाला धन भी बचेगा। देश में कचरे का निस्तारण कर उसे पंूजी का रूप देते हुए जैविक एवं उर्जा के विभिन्न रूपों में परिवर्तित करने में उसका उपयोग किया जाना चाहिये।
द्वितीय रही उर्मिला खटीक ने कहा कि स्वच्छता को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आवश्यक है। उन्होनेंं कहा कि खुदा ने हिन्द को बड़ी खूबसूरती से तराशा है, इस धरा को मां माना है तूने, और कुछ नहीं तो अपनी मां को मलिन न कर। विजेताओं को मुख्य अतिथि छापरवाल ने पुरूस्कृत किया।
प्रवक्ता प्रणिता तलेसरा ने बताया कि आज के मुख्य अतिथि ब्रदीप्रसाद छापरवाल ने चिकित्सालय में तिरारदारों को छाछ पिलाकर उनकी तपिश को कम किया। इस अवसर पर मीना मेहता, ग्रेस मेडम, वर्षा पुरोहित,लीला, दीपिका पारीख, भारती पारीख, चंादमल कच्छावा, कविता भण्डारी, आर.आर.सी.भण्डारी, विमला खडग़ावत, उम्मेदसिंह तलेसरा, राधेश्याम सोनी, इन्दर मेहता अध्यक्ष रंजना मेहता, अतिना चित्तौड़ा, नितिन पारीख ने छाछ वितरण के दौरान अपनी सेवायें दी।