अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में चल रहे 21 दिवसीय योग शिविर के नवें दिन उपनिदेशक डॉ. किशोरचंद्र पाठक ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंिने कहा कि इस प्रकार के शिविर शहर के साथ तहसील स्तर पर भी होंगे।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि योग प्रशिक्षक अशोक जैन द्वारा योगाभ्यास के माध्यम से कटिशूल, घुटने के दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, स्पोन्डिलाइटिस, साइटिका, पार्श्वशूल आदि रोगों में हलासन, सर्वांगासन, पदमासन, पवनमुक्तासन, मकरासन, मण्डूकासन के माध्यम से निरन्तर अभ्यास के साथ ही योगिक जोगिंग व कटिसौन्दर्यासन के माध्यम से मोटापा भी ठीक किया जा रहा है। साथ ही यहां पर आने वाले योगी महिला-पुरुषों को जो काफी लम्बे से अनिद्रा के शिकार थे अब आराम की नींद ले रहे हैं।