रेलवे में लोको पायलट
उदयपुर। अजमेर मंडल के उदयपुर सिटी स्टेशन पर लोको पायलट अर्जुन सिंह फतावत को ‘उत्त्कृष्ट कर्मचारी‘ (मैन ऑफ द मंथ) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
लोको पायलट अर्जुनसिंह फतावत 9 मई को गाड़ी संख्या 19944 अहमदाबाद एक्सप्रेस में कार्यरत थे। इन्होंरने रायगढ रोड़-लुसाडिया के बीच किमी 268/2-1 पर देखा कि गेट सं. एलसी 169-सी बंद होने के बावजूद कार चालक कार को गेट के आगे से गिट्टी के ऊपर से कार चढाकर लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था। कार दोनों लाइनों के बीच फंस गई। कार का चालक ने गाडी के इंजन की आवाज सुनी तो वह कार छोडकर भाग गया। ट्रेक पर कार देखकर अर्जुन सिंह फतावत ने तुरन्त गाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका। गाड़ी कार से मात्र 4-5 फीट दूर रूकी। कार में देखा तो कार मालिक सहित 3 व्यक्ति अंदर सो रहे थे। उस समय रात्रि के 3.30 बज रहे थे।
इस प्रकार फतावत ने तत्परता सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए व एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी की भांति अपना कर्तव्य को निभाते हुए संभावित दुर्घटना व जान व माल की हानि से बचा कर एक अति प्रशंसनीय कार्य किया। इनकी कार्य के प्रति निष्ठा, लगन, पूर्ण सजगता तथा इस उत्कृष्ट कार्य के लिये मंडल रेल प्रबन्धक महोदय नरेश सालेचा ने इन्हें अजमेर मंडल का ‘उत्त्कृष्ट कर्मचारी‘ पुरस्कार देकर सम्मानित किया।