सुबह के बाद शाम को भी हुई बारिश
पौन घंटा जमकर बरसे बादल
उदयपुर। गुरुवार को प्री मानसून की बारिश ने लेकसिटी को जमकर भिगोया। सुबह बादल छाने के साथ शुरू हुई बारिश का दौर रूक-रूक कर जारी रहा। दोपहर बाद खिली धूप ने मौसम में भारी उमस घोल दी। शाम 6 बजे पुन: आसमान में बादल छाने से लोगों को उमस से राहत मिली।
लेकसिटी में आज सुबह से बादल छाए रहे। करीब सवा दस बारिश का दौर शुरू हुआ। हल्की-मध्यम बारिश करीब पौन घंटा तक चली। इसके बाद आसमान में छाए बादलों के बीच सूरज की लुकाछिपी चलती रही और 15 मिनट बाद अचानक बादलों की गड़गडाहट के साथ तेज मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गई। मानसून आने से पूर्व बादलों से खुशनुमा हुए मौसम के साथ ठण्डी बयार ने तपन से राहत दिलाई परंतु दोपहर बाद सूरज निकलने से मौसम में भारी उमस रही। शहर का अधिकतम तापमान 35.4 व न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया है, वहीं शहर में करीब 19 मिमी बारिश दर्ज की गई।
प्रात: 10 बजे बाद शुरू हुई बारिश एक बार 15 मिनट के लिए रूक गई। ऐसे में कई शहरवासी अपने वाहनों से गंतव्य स्थल एवं कार्यालय जाने के लिए निकल पड़े परंतु फिर शुरू हुई बारिश के दौर ने लोगों को रास्ते में रोक दिया। बारिश से बचने के लिए लोग जहां जगह मिली वहीं रूक गए। कई लोग भीगते-भीगते अपने कार्यालय एवं घरों तक पहुंचे। बारिश से शहर के देहलीगेट चौराहा, एमबी कॉलेज, दुर्गा नर्सरी रोड़, अशोक नगर, उदियापोल आदि स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया। ठोकर चौराहा से सुंदरवास की ओर जाने वाले मार्ग एवं ओस्तेवाल प्लाजा के बाहर करीब आधा-आधा फीट सड़कों पर पानी जमा हो गया। मौसम विज्ञानियों ने प्री-मानसून की बारिश होने भी शहर में अच्छा मानसून रहने के संकेत दिए हैं। सहेलियों की बाडी, फतहसागर एवं पीछोला झील के किनारे पर्यटकों ने सुहावने मौसम में नौकायन का आनंद लिया।