उदयपुर। आईआईएम उदयपुर में मंथन संघ के आरजीएवीपी (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) के साथ मिलकर, उदयपुर जिले के आसपास आदिवासी आजीविका पर अनुभव और सीखों के विषय पर 17 जून को कार्यशाला होगी।
सुबह 9.30 शुरू होने वाली कार्यशाला के माध्यम से IIMU देश में अन्य प्रबंधन संस्थानों को आजीविका पारिस्थितिकी तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाना चाहता है। कार्यशाला का उद्देश्य एक मंच तैयार करना है, जिसके माध्यम से RGAVP, मंथन भागीदारों और उदयपुर में आजीविका के मुद्दों पर काम कर रहे NGO को अनुभव और ज्ञान बांटने का अवसर मिल सके। कार्यशाला के अतिथियों की सूची में शीर्ष प्रबंधन संस्थानों से शिक्षक व RGAVP, फोर्ड फाउंडेशन, चैतन्य सिविल सोसायटी, ILRT, विश्व बैंक और भारतीय ग्रामीण सेवा सेविका के क्षेत्र में काम कर रही प्रख्यात हस्तिया आमंत्रित हैं।