उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल द्वारा वीर झाला मान के 18 जून को 439 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में 5 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला 14 जून को बड़ी सादड़ी में एक शाम झाला मान के नाम राष्ट्रीय विराट कवि सम्मेलन से किया गया। इसी क्रम में 15 जून को निराश्रितों को भोजन संजीवनी विकलांग छात्रावास के बालकों को कराया गया।
पांच दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज मण्डल की ओर से बडी स्थित टीबी अस्पताल में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरण किये गये। इस अवसर पर मण्डल के अध्यक्ष श्याम नागौरी, सचिव अरविन्द जारोली, कोषाध्यक्ष दिनेश पटवा, मनोहर सिंह मोगरा, महिला शाखा अध्यक्ष पुष्पा मारू, झनकार देवी मोगरा, रमेश मारू, मेहुल नागौरी आदि उपस्थित थे।
मण्डल सचिव अरविन्द जारोली ने बताया कि 17 जून को सुबह 9 बजे सार्वजनिक चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। शिविर के मण्डल के सदस्य रक्तदान करेंगे। जारोली ने बताया कि इसी क्रम में 18 जून को प्रातः 8 बजे मोती मगरी स्थित झाला मान स्मारक पर पुष्पांजली व संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।