udaipur. शहर से 54 किलोमीटर दूर फार्म व क्लब हाऊस को विकसित करने के उद्द्ेश्य से ए.एम.डवलपर्स द्वारा प्रथम ईको फे्रण्डली प्रोजेक्ट पर आधारित प्रोजेक्ट कीर की चौकी,भीण्डर रोड़ बडग़ांव, भट्ट तालाब के पास राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित महेन्द्रा रिसोर्ट एण्ड फार्म हाऊस के लिये भूखण्डों का भूमि पूजन आज 22 जनवरी सम्पन्न हुआ।
ए.एम.डवलपर्स के निदेशक महेन्द्र टाया ने बताया कि फार्म हाऊस में गार्डन,बच्चों के लिये प्ले गा्रउण्ड, स्वीमिंग पूल, टेबल टेनिस बेडमिन्टन केफटेरिया, पार्टी लॉन तथा भूखण्डों के चारों और जमीन की सुरक्षा के लिये बाउण्ड्री वॉल व 24 घंटे सिक्योरिटी जैसी क्लब सुविधायें उपलब्ध रहेगी। निदेशक व आर्किटेक्ट अजय दक ने बताया कि यह विशाल प्रोजेक्ट पूर्णतया हरियाली लिये होगा। प्रोजेक्ट में फार्म व क्लब हाऊस के लिये साढ़े नौ हजार से लेकर सवा उनतीस हजार वर्गफीट की जमीन उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक फार्म हाऊस के लिये अलग से वाटर सप्लाई उपलब्ध रहेगी ताकि भूखण्ड मालिक अपने फार्म हाऊस को पूर्णतया डवलप कर सकें। सभी भूखण्डों का ले आऊट पूर्णतया वास्तु अनुसार किया गया है।
hindi news
udaipur news