अंतरराष्ट्री य योग दिवस का पूर्वाभ्यास 20 को नगर निगम प्रांगण में
उदयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में जिले के समस्त आयुष चिकित्सक अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के 33 मिनट के प्रोग्राम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम का अभ्यास डा. राजीव भट्ट, डॉ. विद्या आचार्य द्वारा कराया जा रहा है।
ये सभी 21 जून को अपने अपने क्षेत्र मे जाकर योग दिवस के दिन सभी लोगो को योग कराएंगे। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि 21 दिवसीय शिविर में भारी भीड़ उमड़ रही है। योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित द्वारा योग अभ्यास कराया जा रहा है। औदिच्य ने बताया कि 20 जून को प्रातः 6.15 से 7.40 तक नगर निगम प्रांगण में योग का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा एवं 21 जून को नगर निगम प्रांगण, टाऊन हॉल, उदयपुर मे होने वाले जिला स्तरीय प्रोग्राम में सभी समाजों के प्रतिनिधियों, युवा, बच्चों, माताओं, बहनों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
28 विविध आसनों का समुच्चय सूर्यनमस्कार प्रतिदिन मंत्रोंचार के साथ 13 बार प्रतिदिन करने से सभी बीमारियों से मुक्ति के साथ ही आयु बल प्रज्ञा एवं वीर्य प्राप्त होता है। ये विचार पतंजलि योगपीठ के योग प्रशिक्षक अशोक जैन ने आज यहां सूर्यनमस्कार प्राणायाम व अंतराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास करातेे हुए व्यक्त किये। जैन आज यहां नाई में श्री विवेकानंद युवा परिषद् एवं पतंजलि योगपीठ द्वारा आयोजित आठ दिवसीय योग शिविर के पांचवे दिन तहसिल स्तरीय कार्यक्रम में 21 जून के कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास कराते हुआ विविध प्राणायाम, सूक्ष्मा व्यायाम, दैनिक जीवन में योग आदि के लाभों पर चर्चा कर रहे थे। परिषद् संयोजक कृष्णकांत शर्मा ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में ग्रामीण विधानसभा व गिरवा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थियों सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी एक साथ योग करेंगे।