हल्दीघाटी दिवस पर दीपदान, संगोष्ठी एवं पुष्पांजलि
उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से गुरूवार को टाउन हॉल स्थित शहीद स्मारक पर हल्दीघाटी दिवस पर प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमीणी महाराणा प्रताप के समस्त सहयोगियों को पुष्पांजलि कर दीप जला कर नमन किया।
संस्थापक कमलेन्द्र सिंह बताया कि पुष्पांजलि समारोह एवं संगोष्ठी में मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उपमहापौर लोकेश द्धिवेदी, भाजपा जिला महामंत्री प्रेम सिंह शक्तावत, तेजसिंह बांसी, मेवाड क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, दिलीप सिंह बान्सी, क्षत्रिय महसभा के उपाध्या विरेन्द्र सिंह बोहेडाजिलाध्यक्ष शिवसिंह सोलंकी, घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, महेन्द्र सिंह चौहान, बजरंग सेना के महामंत्री दीपक मेनारिया, कुलदीप सिंह शक्तावत ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि एवं दीपक जला अमर हुए शहीदों को याद किया गया।
नज्म के माध्यम से याद किया : शायर मुस्ताक चंचल ने हल्दी घाटी बलिदान दिवस के मौके पर सभी शहीदों को हल्दी घाटी नामक नज्म व गीत प्रस्तुत कर याद किया। इस अवसर पर शिव दल मेवाड़ धर्मोत्सव समिति, मोट्यिार परिषद्, भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, मेवाड़ गौरव विकास परिषद्, मेवाड क्षत्रिय महासभा, मुस्लिम महासभा, कुमावत क्षत्रिय महासभा, रथ समिति, आलोक संस्था रायल्स ग्रुप मेवाड , हिम्मत सिंह पंवार मित्र मण्उल, सनशाईन स्कूल, मेवाड चारण महासभा, अणुव्रत सेवा श्रीराम दल के संगठनों ने भी अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को याद किया गया।