उदयपुर। महावीर युवा मंच संस्थान (महिला प्रकोष्ठ) की और से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से वार्षिक निशुल्क होलिस्टिक चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया जाएगा। यह प्रतिमाह के तीसरे रविवार को थोब की बाड़ी में लगाया जाएगा।
अध्यक्ष विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने बताया कि शिविर में कमर दर्द, साईटिक, सर्वाइकल स्पोडोलाइसिस एडी का दर्द, गाठिया व जोड़ो का दर्द, डाईबिटिज, ब्लड़प्रेशर, थाईराईड आदि बिमारियों हेतु फिजियोथेरेपी, योग, एक्युप्रेशर, एक्युपंचर चिकित्सा एवं परामर्श दिया जाएगा, साथ ही बीमारियों से बचाव एवं वजन घटाना बढ़ाना एवं फिटनेस हेतु योग व आहार चिकित्सा प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक थोब की बाड़ी देहलीगेट पर दी जाएगी।
सचिव प्रमिला दलाल ने बताया कि हेल्थ लाईन, होलिस्टिक व फिजियोथेरेपी सेन्टर के फिजियोथेरेपिस्ट योग फिटनेस व डाईट स्पेशलिस्ट डॉ. व्योम बोलिया एवं टीम एवं मेडीटेशन गुरू रेखा सोनी सेवाएं देंगे। उद्घाटनकर्ता संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्ता्वत होंगे। मुख्य अतिथि थोब की बाड़ी श्री संघ के अध्यक्ष मनोहरसिंह नलवाया होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी किरणमल सावनसुखा करेंगे।