उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल एवं पेसिफिक विश्विविद्यालय की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में अपनी भागीदारी निभाने के उद्देश्यि से पेसिफिक विष्वविधालय के विषाल मैदान पर सरकार के तयषुदा कार्यक्रम के अनुसार योगाभ्यास किया गया।
इस 33 मिनिट के मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल, वाइस चॉसलर प्रो. बीपी शर्मा, रजिस्ट्रार शरद कोठारी विशिष्टि अतिथि पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एसएस सुराणा, पेसिफिक डेन्टल के डॉ. बीडी राय ने किया। उदघाटन पर संस्थान के अन्य डीन एण्ड डायरेक्टर उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रो. बीपी शर्मा ने कहा कि योग इस विश्वए में ऐसी विधा है जिसके द्वारा मनुष्य न केवल स्वस्थ्य ही नहीं सुन्दर भी बन सकता है। इस अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल, पेसिफिक डेन्टल एवं पेसिफिक विश्वकविद्यालय के लगभग 250 से ज्यादा विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मेम्बरों ने भाग लिया।