उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज प्रकाश जोशी बैंकॉक में आयोजित 7 दिवसीय 16 वीं विश्व संस्कृत सेमीनार में भाग लेने के लिए गुरूवार को रवाना हुए।
विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने उन्हे तिलक एवं माला पहनाकर रवाना किया। डॉ. जोशी रामायण समय के आतंकवाद पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे तथा 07 दिवसीय योग प्रशिक्षण में प्राणायाम, अनुलोम विलोम, वज्रासन, चक्रासन, वक्रासन, हलासन, सर्वांगासन, पश्चिमोतान आसन, गोमुखासन, मत्यासन, उष्ट्रासन, ताडासन, पादहस्तासन कराया जायेगा। उन्होने बताया कि इस सात दिवसीय सेमीनार में 42 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे। समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी।